मशहूर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने डांस से भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अकसर अपने फैन्स के साथ डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. वो बिग बॉस 13 में भी कंटेस्टेंट रह चुकीं हैं. जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. देवोलीना भट्टाचार्जी ने अब एक पुराने गाने 'कजरा मोहब्बत वाला' पर डांस वीडियो शेयर किया है. उनका ये शानदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. देवोलीना भट्टाचार्जी को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो घर की बालकनी में 'कजरा मोहब्बत वाला' गाने पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने पिंक कलर का एक खूबसूरत सा लेहंगा पहना हुआ है. देवोलीना भट्टाचार्जी ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है 'उफ्फ्फ मेरा प्यार झुमका के लिए और यह गीत निश्चित रूप से अमर है'. उनके इस डांस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके फैन्स इस डांस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें, देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों स्टार प्लस के फेमस सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने इसी सीरियल के जरिए ही टीवी की दुनिया में कदम रखा था और सीजन 2 में भी देवोलीना गोपी का किरदार निभा रही हैं. इसके साथ सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो काफी वायरल होते हैं.