बिग बॉस-15 में देवोलीना भट्टाचार्जी ने की धमाकेदार वापसी, 'Koi Sehri Babu' सॉन्ग पर डांस कर मचाया तहलका

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने बिग बॉस-15 में जोरदार इंट्री की है. इसी शो के सेट से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ''Koi Sehri Babu' सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देवोलीना भट्टाचार्जी का डांस वीडियो वायरल 
नई दिल्ली:

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने टीवी इंडस्ट्री में सीरियल 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya) से कदम रखा था और आज वो एक फेमस अभिनेत्री बन गई हैं. इस सीरियल में देवोलिना की अदाकारी फैन्स को खूब  पसंद आई थी. टीवी पर भले ही उनकी संस्कारी बहु वाली इमेज हो लेकिन रियल लाइफ में वो बेहद ही स्टाइलिश हैं. इसी के साथ देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने बिग बॉस-15 में धमाकेदार वापसी की है और इसी के सेट से उनका एक डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 'Koi Sehri Babu' सॉन्ग पर जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.

देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'चीनी और मसाला, ढेर सारे स्वाद और मसालों के साथ वापस, देखते रहिये और सपोर्ट करते रहिये'. फैन्स को उनका ये डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है और जमकर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'Bigg Boss queen', तो दूसरे ने लिखा है 'वाओ बहुत शानदार'.

Advertisement

अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने स्टार प्लस के फेमस सीरियल 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya) में गोपी बहु के किरदार से अपने करियर की शुरुआत की थी. साथ ही वो बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुकी हैं. बिग बॉस से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. फिलहाल वो 'साथ निभाना साथिया' के सीजन 2 में भी गोपी का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News