टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) आज सभी की चहेती बन गई हैं. सोशल मीडिया पर उनके खूब चर्चें होते हैं. इस सीरियल में दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने संध्या राठी का किरदार निभाकर हर घर में पहचान बना ली है. फिलहाल वो इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार अपने फैन्स से जुड़ी हुई हैं. हालही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें खुले आसमान के नीचे टफ वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है.
दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि दीपिका समंदर किनारे हैं और खुले आसमान में प्रकृति का मजा लेते हुए वर्कआउट कर रही हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'अजीब दस्ता है ये' सॉन्ग भी उन्होंने लगाया हुआ है. साथ ही वीडियो कैप्शन में लिखा है 'Morning practice'. इस वीडियो को देख फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा है 'अमेजिंग' तो दूसरे ने लिखा है 'बहुत शानदार'.
दीपिका सिंह (Deepika Singh) का 'दिया और बाती हम' सीरियल से पॉपुलेरिटी का ग्राफ बढ़ा. जिसके बाद उन्होंने 2 मई साल 2014 को इस सीरियल के डायरेक्टर से शादी कर ली. दीपिका का एक बेटा भी है. एक्ट्रेस का स्क्रीन से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद अब वे जल्द ही अपने पति द्वारा निर्देशित 'कमा के खाले' फिल्म में नजर आएंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी.