समंदर किनारे Deepika Singh वर्कआउट करती आईं नजर, फैन्स बोले- हार्ड वर्किंग...देखें Video

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने आपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें समंदर किनारे वर्कआउट करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दीपिका सिंह ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) जिन्होंने फेमस सीरियल 'दिया और बाती हम' से अपने करियर की शुरुआत की थी. आज अभिनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने आपने अदाकरी से लाखों दिलों को जीता है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं. कभी वो अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं या कभी वो वर्कआउट वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें समंदर किनारे वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है.

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'आपको परफेक्ट चाहिए, तो मैं आपके लिए नहीं बनी हूं, इसे उन लोगों से कहें जो आपसे परिपूर्ण होने की उम्मीद करते हैं. पूर्णता की कोई परिभाषा नहीं है. भगवान ने हम सभी को अपने तरीके से परफेक्ट बनाया है. फैन्स भी उनके इस जोश को देख काफी खुश है. उनके इस वीडियो पर उनके एक फैन ने लिखा है 'Hard working', तो किसी ने लिखा है 'आप कितने क्यूट लगते हो'.

दीपिका सिंह (Deepika Singh) का 'दिया और बाती हम' सीरियल से पॉपुलेरिटी का ग्राफ बढ़ा. जिसके बाद उन्होंने 2 मई साल 2014 को इस सीरियल के डायरेक्टर से शादी कर ली. दीपिका का एक बेटा भी है. एक्ट्रेस का स्क्रीन से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद अब वे जल्द ही अपने पति द्वारा निर्देशित 'कमा के खाले' फिल्म में नजर आएंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी.

Featured Video Of The Day
Tariff पर अब Trump ने अमेरिकी कोर्ट को ही धमका दिया! जानें क्या है Great Depression 1929?