Deepika Singh मनाली वेकेशन से शेयर किया वीडियो, नदी के बहते पानी से खेलती नजर आईं एक्ट्रेस...

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने सोशल मीडिया पर अपने मनाली वेकेशन का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो बहते पानी में बड़े मजे से खेल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका सिंह  शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

अभनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. दीपिका आए दिन फैन्स के सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. दीपिका ने टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' से एक्टिंग में कदम रखा था और इसी सीरियल से उन्होंने लाखों की संख्या में अपने फैन्स बनाए हैं. यहीं फैन्स उनके कोई भी पोस्ट डालते ही उसे लाइक करते हैं. इसी क्रम में दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने एक और वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो  मनाली वेकेशन का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो बड़े मजे से नदी के बीच बैठ कर बहते हुए पानी के साथ खेल रही हैं. इस वीडियो में उनका बड़ा ही चुलबुला अंदाज देखने को मिल रहा है, जो उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'कैसी है मेरी एडिटिंग .. बहुत मर्मस्पर्शी है की बैंड बज गई गर्दन की . मेरे सभी प्रशंसकों को सलाम, जो इसे रोज करते हैं'. वहीं फैन्स भी इस वीडियो को देख जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'वॉव आप बहुत सुंदर लग रही हो', तो किसी ने लिखा है 'अमेजिंग'.

Advertisement

बता दें, दीपिका सिंह (Deepika Singh) का 'दिया और बाती हम' सीरियल से पॉपुलेरिटी का ग्राफ बढ़ा. जिसके बाद उन्होंने 2 मई साल 2014 को इस सीरियल के डायरेक्टर से शादी कर ली. दीपिका का एक बेटा भी है. एक्ट्रेस का स्क्रीन से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद अब वे जल्द ही अपने पति द्वारा निर्देशित 'कमा के खाले' फिल्म में नजर आएंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Interview: पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden के खिलाफ़ जांच कराएंगे डोनाल्ड ट्रंप?