दीपिका सिंह ने साड़ी पहन ‘पानी पानी’ पर लगाए जबरदस्त ठुमके, फैन्स बोले- श्रीदेवी लग रही हो...देखें Video

दीपिका सिंह का एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बादशाह के लेटेस्ट रिलीज गाने ‘पानी-पानी’ पर जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दीपिका सिंह डांस वीडियो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वायरल हुआ दीपिका सिंह का डांस वीडियो
  • बादशाह के गाने 'पानी पानी' पर किया डांस
  • टीवी एक्ट्रेस हैं दीपिका
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दीपिका सिंह भले ही अपने डांस के लिए सोशल मीडिया पर कितना भी ट्रोल की जाती हों, लेकिन इसके बावजूद वे डांस वीडियोज शेयर करना नहीं भूलतीं. दीपिका ट्रोल होने के बाद भी अपने डांस वीडियो फैन्स संग साझा करती हैं, जिससे पता चलता है कि उन्हें डांस करना कितना पसंद है. इसी क्रम में एक बार फिर दीपिका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बादशाह के लेटेस्ट रिलीज गाने ‘पानी-पानी' पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.

दीपिका सिंह ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में दीपिका ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की इंडो वेस्टर्न साड़ी पहनी है और वे बादशाह के गाने ‘पानी पानी' पर खूबसूरत अंदाज में डांस कर रही हैं. दीपिका के इस वीडियो पर उनके फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मैं इसी गाने पर आपके डांस का इंतजार कर रहा था'. तो वहीं एक ने लिखा है, ‘जब डांस आता नहीं तो करती क्यों हो?'. एक यूजर ने तो दीपिका की तुलना दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से करते हुए लिखा है, ‘बिल्कुल श्रीदेवी लग रही हो'.

इस तरह से दीपिका सिंह के वीडियो पर फैन्स ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो को अब तक 34 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. बता दें, इससे पहले एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे ‘बेदर्दी से प्यार का' गाने पर डांस करती हुई नजर आई थीं. इसे भी उनके फैन्स ने खूब पसंद किया था.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड