23 साल पुरानी नायक फिल्म के गाने रुखी सुखी रोटी पर दीपिका सिंह ने मॉडर्न लुक में किया डांस, लोग बोले- अपने पैरों को...

मंगल लक्ष्मी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने अनिल कपूर औऱ रानी मुखर्जी के नायक फिल्म में रुखी सुखी रोटी गाने पर डांस किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंगल लक्ष्मी एक्ट्रेस दीपिका सिंह का नया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

दीया और बाती हम से फेमस हुईं एक्ट्रेस दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं, जिसका कारण उनके डांस वीडियो हैं. इनके कारण वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होती रहती हैं. हालांकि उन्हें ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता और वह नए नए वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसी बीच उनका एक नया वीडियो चर्चा में हैं, जिसमें वह साल 2001 में रिलीज हुई अनिल कपूर, अमरीश पुरी और रानी मुखर्जी की फिल्म नायक के गाने रुखी सुखी रोटी पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. 

दीपिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मॉर्डन लुक यानी जंपसूट पहने नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनके साथ माही भानुशाली डांस करते हुए नजर आ रही हैं.

इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और वीडियो शेयर किया है, जो कि मंगल लक्ष्मी सीरियल के सेट का है. वहीं बैकग्राउंड में जीना यहां मरना यहां गाना सुनने को मिल रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह लक्ष्मी की शादी का शूट का है. कैप्शन में दीपिका सिंह ने लिखा, मेरी प्यारी लक्षु की शादी. 

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 के लिए गृह मंत्री Amit Shah की वो रणनीति जिस पर 6 महीने पहले से ही BJP जुट गई है