दीपिका सिंह ने मिनी स्कर्ट पहन करीना कपूर के सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, फैन्स बोले- बहुत खूब संध्या बिंदनी...

टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' में संध्या राठी का किरदार निभाने वाली दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हालही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका सिंह का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी अभनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) आज भी फैन्स के बीच संध्या बिंदनी के नाम से ही फेमस हैं. दीपिका ने टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' से एक्टिंग में कदम रखा था और इसी सीरियल में उन्होंने संध्या राठी का किरदार निभाया था. तभी से उन्हें संध्या बिंदनी के नाम से ही जाना है. इसी के साथ वो सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. आए दिन वो अपने ग्लैमरस फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्हें करीना कपूर के सॉन्ग 'Deewana Hai Dekho' पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं वीडियो में उनके लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक टॉप और येलो कलर का मिनी स्कर्ट पहना हुआ है. इस वीडियो में उनका स्टाइल और लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'वैसे तो, दोस्तों की कमी नहीं है, पतिदेव फ़िर भी… कितना अच्छा होता अगर तुम हमारे साथ मनाली चलते, इस रील में तुम भी साथ होते'. दरअसल कुछ दिनों पहले दीपिका मनाली वेकेशन पर गई हुई थीं. ये वीडियो उसी समय का है, जो उन्होंने अब शेयर किया है. इसी के साथ वीडियो को देख उनके फैन्स जमकर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'बहुत खूब संध्या बिंदनी', तो दूसरे ने लिखा है 'आप बहुत सुंदर लग रही हो'. 

Advertisement

बता दें, दीपिका सिंह (Deepika Singh) का 'दिया और बाती हम' सीरियल से पॉपुलेरिटी का ग्राफ बढ़ा. जिसके बाद उन्होंने 2 मई साल 2014 को इस सीरियल के डायरेक्टर से शादी कर ली. दीपिका का एक बेटा भी है. एक्ट्रेस का स्क्रीन से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद अब वे जल्द ही अपने पति द्वारा निर्देशित 'कमा के खाले' फिल्म में नजर आएंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Energy: December तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल | NDTV India