टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' से लोगों के दिल में जगह बनाने वाली अभिनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. दीपिका सिंह (Deepika Singh) आज अपना 32 वां जन्मदिन मना रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके जन्मदिन की तस्वीरें जमकर वायरल होती नजर आ रही हैं. वहीं दीपिका सिंह (Deepika Singh) भी अपना जन्मदिन मनाते हुए खूब झूम रही हैं. उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 'जलेबी बेबी' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. दीपिका सिंह (Deepika Singh) का ये डांस वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
मना रही हैं अपना 32 वां जन्मदिन
दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपना ये डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका सिंह (Deepika Singh) 'जलेबी बेबी' सॉन्ग पर झूमकर डांस कर रही है. वीडियो में उनके जन्मदिन की तैयारियां साफ देखी जा सकती हैं. चारों तरफ बलूंस लगे हुए हैं और सामने एक प्यारा सा केक भी रखा हुआ है. साथ ही दीपिका गोल्डन कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. फैन्स लगातार उन्हें कमेंट कर जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं.
इस फिल्म में आएंगी नजर
दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने स्टार प्लस के फेमस सीरियल 'दिया और बाती हम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने शो के डायरेक्टर से 2014 में शादी कर ली थी. उन्हें एक बेटा भी है, जिसके जन्म के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी. अब वो एक बार फिर एक्टिंग में वापसी करने वाली हैं. जल्द ही वो अपने पति द्वारा निर्देशित 'कमा के खाले' फिल्म में नजर आने वाली हैं