दीपिका सिंह ने पंजाबी सॉन्ग 'तू लौंग मैं लाची' पर यूं किया डांस, Video हुआ वायरल

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्हें "तू लौंग मैं लाची" गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने 'तू लौंग मैं लाची' गाने पर किया डांस
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) टीवी जगत का एक जाना पहचाना चेहरा है. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. दीपिका सिंह ने 'दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum)' सीरियल से पहचान बनाई थी और संध्या के किरदार से फैन्स का दिल जीता था. आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो से फैंस का खूब मनोरंजन करती रहती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहें हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में दीपिका सिंह 'लौंग लाची (Laung Laachi Song)' सॉन्ग पर जमकर डांस कर रही हैं. 

टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम (Diya Aur Baati Hum)' की फेमस एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) अपने डांस वीडियो के कारण अकसर चर्चाओं में रहती हैं. इसके पहले भी उन्होंने एक क्लासिकल डांस वीडियो पोस्ट किया किया था. जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. एक बार फिर वह अपने फैंस के लिए एक डांस वीडियो लेकर आई है. जिसमें उन्होंने "तू लौंग मैं लाची" गाने पर डांस किया है. जिसके साथ वह लिखती हैं,"सिर्फ और सिर्फ माधुरी दीक्षित से प्रेरित होकर". दीपिका सिंह (Deepika Singh) के फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. यह गाना फिल्म "लुका छुपी" का है.

Advertisement

दीपिका सिंह (Deepika Singh) के करियर की बात करें तो, उनको स्टार प्लस के सुप्रसिद्ध धारावाहिक "दीया और बाती हम" से जाना जाने लगा था. इसमें उन्हें संध्या के किरदार से खूब तारीफें मिली थीं. उन्होंने रोहित राज गोयल (Rohit Raj Goyal) से शादी की है. जो "दीया और बाती हम" निर्देशक थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oarfish: Mexico में आने वाली है तबाही! समुद्र से निकली मछली लाई क्या संदेश? | NDTV India