देबिना बनर्जी ने पति गुरमीत चौधरी संग शानदार अंदाज में किया डांस, देखकर फैंस बोले- 'मॉर्डन राम-सीता'

टेलीविजन अभिनेत्री देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस वीडियो में वह पति गुरमीत चौधरी के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. देबिना बनर्जी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देबिना बनर्जी ने पति गुरमीत चौधरी संग शानदार अंदाज में किया डांस
नई दिल्ली:

टेलीविजन अभिनेत्री देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस वीडियो में वह पति गुरमीत चौधरी के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. देबिना बनर्जी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. देबिना बनर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहती हैं. देबिना बनर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. 

इस वीडियो में वह पति गुरमीत चौधरी के साथ शानदार तरीके से डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में देबिना बनर्जी ऑरेंज कलर की वन पीस ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं गुरमीत चौधरी ने व्हाइट ड्रेस पहनी हुई है. इस वीडियो में देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी जुबी जुबी जुबी गाने की धुन में शानदार अंदाज में डांस स्टेप करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते अभिनेत्री ने खास कैप्शन लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'साथ में हम हमेशा जादू क्रिएट करते हैं.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. टीवी के इस स्टार कपल के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'शानदार डांस भईया और भाभी.' दूसरे ने लिखा, 'लवली कपल, लवली डांस.' अन्य ने लिखा, 'मॉर्डन राम सीता.' इनके अलावा और भी कई फैंस ने देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के वीडियो पर कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि टीवी का यह कपल इस साल अप्रैल में पेरेंट्स बना है. देबिना बनर्जी ने बेटी लियाना चौधरी को जन्म दिया है. 

Advertisement

ब्रह्मास्त्र स्टार्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई से रवाना

Featured Video Of The Day
Bihar Accident: नशे में धुत्त पिकअप चालक ने कुचले एक दर्जन से ज्यादा लोग, 5 की मौत |Damdaha