कलर्स टेलीविजन पर आने वाला शो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) इन दिनों जबरदस्त चर्चाओं में बना हुआ है. आए दिन शो में कंटेस्टेंट अपने डांस से सभी का मनोरंजन करते नजर आते हैं. शो के जजेज भी सेट से अकसर डांस वीडियो शेयर करते रहते हैं. जो फैन्स द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं. वहीं इसके आने वाला एपिसोड खास होने वाला है. 15 अगस्त के मौके पर अगले एपिसोड में टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जितने वाली मीरा बाई चानू (Mirabai Chanu) गेस्ट के तौर पर आने वाली हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए कलर्स टीवी ने एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंटेस्टेंट मीरा बाई चानू की जर्नी अपने डांस के जरिए दिखाने वाले हैं.
डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) का ये शानदार एपिसोड कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पाए शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शो के कंटेस्टेंट अपने डांस से मीरा बाई चानू की जर्नी दिखा रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है '#डेयरडेविल्सकी त्रिमूर्ति ने दीखाई मीराबाई की डेयरडेविल जर्नी, जिससे देख कर @मीराबाई_चानू हो गई इमोशनल'. इस वीकेंड सब मिल कर इनको कहेंगे- सलाम इंडिया!'. ये एपिसोड खास 15 अगस्त के मौके पर आधारित होगा.
मीरा बाई चानू (Mirabai Chanu) जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जित कर देश का नाम रोशन किया है. वो शो के दौरान अपने इस जर्नी को देखकर भावुक हो जाती हैं और उनके आंखों में आंसू भी आ जाते हैं. साथ ही वो कहती है कि, उन्हें पर्फोमेंस देख याद आ गई की उन्होंने क्या-क्या प्रॉब्लम देखी है और किस तरह वो यहां तक पहुंची हैं.