'कृष्णा' की यशोदा का बदल गया है लुक, 30 साल बाद दिखती हैं ऐसी, लोग बोले- यह यशोदा मैया हैं?

कृष्णा सीरियल को आए हुए 30 साल से अधिक का समय हो चला है और 30 साल में यशोदा मैया के रोल में नजर आईं दामिनी शेट्टी का लुक भी काफी बदल गया है. आप आज उन्हें देखने के बाद पहचान नहीं पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कृष्णा की यशोदा दामिनी शेट्टी अब दिखती हैं ऐसी
नई दिल्ली:

1990 दशक के दशक में टीवी पर आने वाले कुछ धारावाहिक इतने लोकप्रिय रहे हैं कि इन्हें लोग आज भी चाव से देखना पसंद करते हैं. रामायण, महाभारत और कृष्णा ऐसे ही कुछ उन दिनों के पॉपुलर धारावाहिक थे. इन शो के सभी किरदार आज भी लोगों को याद हैं. ऐसे में लोग ये भी जानने को बेताब रहते हैं कि आखिर ये किरदार अब कैसे दिखते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको श्री कृष्णा की यशोदा मैया यानी कि दामिनी कंवल शेट्टी से मिलवाने जा रहे हैं. 

कृष्णा सीरियल को आए हुए 30 साल से अधिक का समय हो चला है और 30 साल में यशोदा मैया के रोल में नजर आईं दामिनी शेट्टी का लुक भी काफी बदल गया है. दामिनी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर यहां अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए दखी जाती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि दामिनी आज भी बेहद ग्लैमरस दिखती हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में दामिनी ने अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वे स्टाइलिश व्हाइट कलर की साड़ी में दिखाई दीं. इस फोटो में वे सोफे पर बैठी पोज देती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

दामिनी की फोटो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'फैबुलस', तो एक ने लिखा है, 'क्वीन'. लोगों ने हार्ट इमोजी बनाकर भी दामिनी शेट्टी की फोटो पर कमेंट किया है. बता दें, दामिनी कृष्णा के अलावा अलिफ़ लैला से भी खूब मशहूर हुई थीं. दामिनी अब भले ही फिल्मों और सीरियल्स में ज्यादा एक्टिव न हों, लेकिन उन्हें लोग आज भी याद करते हैं. 

Advertisement

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center