क्या टूटने वाली है दलजीत कौर की दूसरी शादी, पति निखिल पटेल दे रहे हैं धोखा? वायरल हुई एक्ट्रेस की ये पोस्ट

दलजीत कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से कुछ पोस्ट शेयर कर दोबारा तलाक और अलगाव की खबरों को हवा दी है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
दोबारा होने वाला है दलजीत कौर का तलाक ?
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल के बीच अलगाव की अफवाहें काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि दलजीत ने अभी तक इस पर कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट नहीं दी है. उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट के बाद दोबारा इनके रिश्ते में आई कड़वाहट की चर्चा होने लगी है. दलजीत ने एक्सट्रा मैरीटियल अफेयर पर एक पोस्ट लिखा. सोशल मीडिया यूजर्स इसका कनेक्शन सीधे उनके पति निखिल पटेल से जोड़ रहे हैं. उनका कहना है दलजीत की ये पोस्ट कुछ इशारा कर रही है.

Advertisement

दलजीत कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोल शुरू किया और अपने फैन्स से पूछा, "एक्सट्रा मैरीटियल अफेयर पर आपकी क्या राय है?" फिर उन्होंने सभी से अपने विचार शेयर करने को कहा कि इसके लिए किसे दोषी ठहराया जाना चाहिए और तीन ऑप्शन दिए - लड़की, पति या पत्नी. दलजीत कौर की इंस्टाग्राम स्टोरी ने एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया है कि क्या उनके और उनके पति निखिल पटेल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. उनके अलग होने की अफवाहें पहली बार इस साल फरवरी में सुर्खियों में आईं जब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी शादी की सभी तस्वीरें हटाकर सभी को चौंका दिया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने नाम से “पटेल” भी हटा दिया.

दलजीत ने ये पोल अपनी इंस्टा स्टोर पर किया

दिलजीत ने निखिल की तस्वीर के साथ भी कुछ लिखा.

बाद में ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि दलजीत और निखिल को अपनी शादी के तुरंत बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ा और फिर एहसास हुआ कि वे एक दूसरे के लिए "कम्पैटिबल" नहीं थे. “शुरुआत में उनकी शादी में सब कुछ ठीक लग रहा था, लेकिन यह कुछ ही समय तक ठीक था. इसके बाद कपल के बीच समस्याएं पैदा हो गईं. दलजीत और निखिल को एहसास हुआ कि वे कम्पैटिबल नहीं थे. पिछले दो महीनों में हालात और भी खराब हो गए हैं. अगर समस्याएं बनी रहती हैं, तो अलग होना ही एक रास्ता हो सकता है, ” एक सोर्स ने कपल के बारे में ये जानकारी दी.

Advertisement

हालांकि एक्ट्रेस ने तलाक की अफवाहों पर सफाई देने से परहेज किया लेकिन उनकी टीम ने एक बयान जारी कर सभी से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की. बता दें कि दलजीत कौर ने 10 मार्च, 2023 को निखिल पटेल से शादी की. दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. यह दलजीत की दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी शालीन भनोट से हुई थी लेकिन एक्ट्रेस के उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और इसके बाद 2015 में दोनों अलग हो गए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
NEET पेपर लीक मामले में आरोपी शिक्षक Jaleel Pathan निलंबित