इमरजेंसी एक्जिट लेने वाले सायरस बरोचा ने Bigg Boss OTT 2 के घर को बताया 'नर्क', कहा- 'डरावना और दर्दनाक था...'

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 को हाल ही में अलविदा कहने वाले कंटेस्टेंट सायरस बरोचा ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस से हाल ही में फैमिली इमरजेंसी कारणों के कारण सायरस बरोचा शो से बाहर हो गए थे, जिसे लेकर फैंस काफी नाखुश थे. हालांकि अब पहली बार शो से निकलने के बाद घर में अपने एक्सपीरियंस को लेकर बात की है. दरअसल, पूर्व वीजे ने एक नए पॉडकास्ट पर शो में शो की तुलना 'नर्क' से की है. इतना ही नहीं शो को लेकर भी बात की है. 

पॉडकास्ट साइरस सेज़ पर सायरस बरोचा ने कहा, “मैं नर्क से वापस आया हूं, और मैं आपको नर्क के बारे में बता दूं, नर्क काफी हद तक शाकाहारी है. यह वाकई बहुत दर्दनाक और डरावना एक्सपीरियंस था. लेकिन कॉन्ट्रैक्ट और कानूनी मुद्दों के कारण इस पर मैं ज्यादा चर्चा नहीं कर सकता. खाना बहुत खराब था और सोने के घंटे भी डरावने थे. यह एक ध्यान लगाने वाले कैंप की तरह था. बस यही अंतर था कि लोग फ्रैंडली थे ... मेरी नींद पूरी नहीं हुई थी. मैं इससे ज्यादा कभी नहीं सोया था. क्योंकि मैं रात को केवल तीन घंटे सोता था. दिन में बस सोया रहता था."

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News