कॉमेडी सर्कस की टूटे दांत वाली 'गंगूबाई' ने 22 किलो घटाया वजन, लेटेस्ट फोटो देख कहेंगे स्टाइल और खूबसूरती में नहीं एक्ट्रेसेस से कम

Comedy Circus Gangubai Now: कॉमेडी सर्कस में गंगूबाई यानी एक्ट्रेस सलोनी दैनी ने लॉकडाउन के दौरान 22 किलो वजन कर ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Comedy Circus Gangubai : कॉमेडी सर्कस की गंगूबाई सलोनी दैनी अब दिखती हैं ऐसी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सलोनी दैनी, जिन्हें कॉमेडी सर्कस में गंगूबाई के नाम से जाना जाता है, लॉकडाउन के दौरान 22 किलो वजन कम किया.
  • उन्होंने ईटाइम्स टीवी को बताया कि लॉकडाउन में घर पर अधिक खाने के बाद अचानक अपने वजन को लेकर जागरूक हुईं.
  • सलोनी ने वजन घटाने के अपने सफर को पहली बार साझा करते हुए बताया कि यह बदलाव उनके लिए चुनौतीपूर्ण था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कॉमेडी सर्कस में गंगूबाई के नाम से मशहूर सलोनी दैनी एक समय पर टीवी का जाना माना नाम थीं. हालांकि अब वह कम ओटीटी और टीवी शोज का हिस्सा हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं, जिनके लिए वह तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीते कुछ सालों में गंगूबाई का अवतार मॉर्डर्न हो गया है, जिसके चलते फैंस भी उन्हें अक्सर पहचान नहीं पाते हैं. दरअसल, एक्ट्रेस सलोनी दैनी ने 22 किलो वजन लॉकडाउन के दौरान कम किया था, जिसके चलते उन्हें अब पहचानना फैंस के लिए बेहद मुश्किल होगा.  

ईटाइम्स टीवी को दिए अपने वजन घटाने के सफर को बताते हुए सलोनी दैनी ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने आलोचना का सामना किया और लॉकडाउन के दौरान अपने लाइफस्टाइल को बदला. सलोनी ने कहा, "मैंने लॉकडाउन के दौरान 22 किलो वजन कम किया. यह पहली बार है जब मैं अपने वजन घटाने की कहानी शेयर कर रही हूं. जब लॉकडाउन शुरू हुआ, तो मैं घर पर बहुत खाती थी. मेरी मां मोमोज, बटर चिकन, केक जैसे टेस्टू फूड बनाती थीं. मोड़ अप्रत्याशित रूप से आया. एक दिन, मैं अपने लैपटॉप के सामने बैठकर शो देख रही थी. अचानक, स्क्रीन लॉक हो गई, और मैंने अपनी परछाई देखी. मैं बहुत गोल-मटोल लग रही थी. मैं उस समय लगभग 80 किलो की थी." 

Advertisement

बता दें सलोनी कॉमेडी में ही अपना करियर बना रही हैं. वो स्टैंडअप शो भी कर चुकी हैं. जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बताया था. सलोनी कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग में भी नजर आईं थीं. वो फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आती रहती हैं. मेकर्स भी उनके स्टाइल की वजह से अपनी फिल्मों और शोज में कास्ट करना पसंद करते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- तारक मेहता के जेठालाल हुए फिट, बिना डाइट-जिम के 45 दिनों में घटाया 16 किलो वजन, 57 वर्षीय दिलीप जोशी ने बताया कैसे किया वेट लॉस

Featured Video Of The Day
PM Modi ने Bengaluru को दी नई Metro Line की सौगात, तीन Vande Bharat ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी