मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का 66 साल की उम्र में निधन, कपिल शर्मा ने किया ट्वीट

मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ (Umer Sherif) के निधन की खबर है. उन्होंने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. कपिल शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ (Umer Sherif) के निधन की खबर है. उन्होंने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उमर शरीफ के निधन पर दुनियाभर में उनके फैन्स में शोक की लहर है. कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने उनके निधन पर ट्वीट किया है और श्रद्धांजलि दी है. कपिल शर्मा ने ट्वीट किया है: "अलविदा लीजेंड, आपकी आत्मा को शांति मिले." उमर शरीफ के निधन पर पाकिस्तान सहित भारत के लोग भी काफी दुख जता रहे हैं. उन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है.

उमर शरीफ (Umer Sherif) की बीते साल बाईपास सर्जरी की गई थी और तभी से उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी. गौरतलब है कि उमर शरीफ भारत के लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में गेस्ट जज बनकर नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन के साथ नजर आए थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग के सभी दिवाने थे.

Advertisement

उमर शरीफ (Umer Sherif) ने 1980 और 90 के दशक में भारत और पाकिस्तान में एक हास्य कलाकार, अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और मंच कलाकार के रूप में अद्वितीय लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने पुरस्कार समारोहों और कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कई बार भारत का दौरा भी किया. 1989-90 में, उनके दो हास्य मंच नाटक ''बकरा किस्तों पे'' और ''बुड्ढा घर पे है'' पाकिस्तान और भारत में बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट रहे, जबकि उनकी फिल्म ''मिस्टर 420'' को पाकिस्तान की अब तक की सबसे सफल फिल्मों में से एक माना जाता है.

Advertisement

यह वीडियो भी देखें: एयरपोर्ट पर दिखे सितारे

Featured Video Of The Day
Paschimottanasana: Yoga जो दूर कर दे आपकी चिंता, जानें पश्चिमोत्तानासन करने का तरीका और इसके फायदे