CID फैंस को जबरदस्त झटका, लीड कैरेक्टर की होगी मौत! नई एंट्री के साथ एसीपी प्रद्युम्न की दुनिया में आएगा भूचाल

सोनी टीवी के शो CID का जबसे सीजन 2 आया है दर्शकों के बीच छाया हुआ है. लेकिन अब फैंस को झटका लगने वाला है क्योंकि शो में एक किरदार की एग्जिट होते हुए दिखने की खबरें सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीआईडी में एसीपी प्रद्युम्न की कहानी होगी खत्म!
नई दिल्ली:

25 से भी ज्यादा साल से टीवी और ऑडियंस के दिलों पर राज करने वाला शो CID अपने पहले एपिसोड से ही ट्रेंडिंग पर रहा है. दौर बदले, दुनिया बदली पर टीवी पर CID देखना भारत की टेलीविजन ऑडियंस ने अपनी आदत बनाए रखा. जिसकी वजह से ही बीस साल बाद ऑफ-एयर जाने के बाद भी इस शो का जलवा ऑडियंस के बीच जारी रहा. छह साल बाद इस पॉपुलर शो ने नेटफ्लिक्स पर दोबारा एंट्री ली और एक बार फिर से जनता को दीवाना बनाया. लेकिन इस बार शो के मुख्य कैरेक्टर निभाने वाले एसीपी प्रद्युम्न (शिवाजी सतम) की शो से एग्जिट की खबरें आ रही हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर.

साल 1998 से CID भारत का एक पॉपुलर टीवी शो रहा है, जिसके तमाम कैरेक्टर्स ऑडियंस के बीच फेमस रहे हैं. इस शो पर हर हफ्ते एक नए केस की तहकीकात चलाकर उसे सुलझाया जाता है. बॉलीवुड के कई मशहूर राइटर्स जैसे श्रीधर राघवन, संतोष शेट्टी और रजत अरोड़ा CID के लिए एपिसोड्स लिख चुके हैं. 2024 में नेटफलिक्स पर 6 साल बाद दोबारा एंट्री लेने के बाद CID ने फिर से तहलका मचाया पर अब शो के मुख्य किरदार एसीपी प्रद्युम्नकी शो से एग्जिट की खबरें सामने आ रही हैं. 

Advertisement

सीआईडी से प्रद्युम्न की विदाई की खबरों के कयास आने वाले एपिसोड्स को लेकर लगाए जाने लगे हैं. इनमें बरबुसा नाम का एक किरदार दिखेगा. इस किरदार को तिग्मांशु धूलिया ने निभाया है. यह किरदार एक बम धमाका करेगा, जिसमें बाकी सब बच जाएंगे पर एसीपी की मौत हो जाएगी. हालांकि ऐसा पहले भी कई बार हुआ है कि कुछ किरदार मरने के बाद भी वापस आए हैं. देखना यह है कि इस बार एसीपी प्रद्युम्न क्या नया करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International Headlines April 17: US China Tariff War | China Gold Price Record High | Russia