CID में मुर्दों की जांच करने वाली डॉक्टर सारिका अब संवारती हैं भविष्य, प्रॉफेशन ही नहीं बदला पूरा लुक, तस्वीरें देख होंगे हैरान

सीआईडी में अभिजीत की फेवरेट डॉक्टर सारिका तो आपको याद ही होगी, जो डॉक्टर सालुंके के साथ मिलकर मुर्दों की जांच करती थीं. लेकिन क्या आपको पता है यह किरदार निभाने वाली श्रद्धा मुसाले का पूरा लुक बदल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
CID में मुर्दों की जांच करने वाली डॉक्टर सारिका यानी श्रद्धा का बदला लुक
नई दिल्ली:

एक निजी चैनल पर सबसे लंबे चलने वाले शो सीआईडी में यूं तो एक से बढ़कर एक ब्रिलियंट अफसर थे. लेकिन उनका केस तब ही सॉल्व होता था जब डॉ. तारिका उन्हें खास क्लू देती थीं. ऊंचा लंबा कद, घुंघराले बाल और डस्की स्किन वाली तारिका को देखकर लोग ये यकीन करने लगे थे कि वो वाकई फॉरेंसिक एक्सपर्ट हैं जो क्राइम की गुत्थी सुलझा सकती हैं. अब शो को खत्म हुए कुछ साल बीत चुके हैं. डॉ. तारिका यानी शो की फॉरेंसिक एक्ट्रेस श्रद्धा मुसाले आज भी कुछ गुत्थियां सुलझा रही हैं. शो की नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी की. 

सबसे पहले आपको दिखाते हैं सीआईडी की डॉक्टर तारिका का लुक.

 पर्दे से दूर ही सही लेकिन श्रद्धा मुसाले आज भी उतना ही फिट और खूबसूरत नजर आती हैं. जितना कि पहले हुआ करती थीं. लखनऊ के बिजनेसमैन दीपक तोमर से शादी के बाद श्रद्धा मुसाले ने अपना खुद का काम शुरू कर दिया है.

Advertisement

 उनके इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक वो फ्यूचर तैयारी नाम का एजुटैक वेंचर की फाउंडर है. जिसमें लोगों की  स्किल्स को संवारने का काम किया जाता है. यही काम अब श्रद्धा मुसाले की नई पहचान बन चुका है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic