सीआईडी अफसर दया, एसीपी और अभिजीत की हुई वापसी तो फैन्स हुए इमोशनल, बोले- रुला दिया...

CID 2 Episode Twitter Review In hindi: पॉपुलर क्राइम ड्रामा सीरीज सीआईडी 2 के दो एपिसोड आ चुके हैं, जिसे देखकर फैंस ने रिएक्शन दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CID 2 Episode Review: सीआईडी 2 एपिसोड रिव्यू इन हिंदी
नई दिल्ली:

सीआईडी अपने दूसरे सीजन के साथ लौट आया है. 21 दिसंबर को शो का पहला एपिसोड सोनी टीवी और सोनी लिव पर दिखाया गया, जिसमें एसीपी प्रद्युमन, इंस्पेक्टर अभिजीत और दया के रोल में शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तम और दयानंद शेट्टी लौटते हुए नजर आए. जिन्हें देख फैंस एकबार फिर एक्साइटेड हो गए और सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की. वहीं एक्स पर रिव्यू देते हुए सोशल मीडिया यूजर्स नजर आए. पहले और दूसरे एपिसोड के रिलीज होने के बाद फैंस ने अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए एक्स का सहारा लिया. कमेंट में सीआईडी ​​2 के तकनीकी पहलुओं की भी फैंस ने तारीफ की, जिसमें वीएफएक्स, सस्पेंस और एक्शन को हाइलाइट किया गया.

एक यूजर ने लिखा, CID2 का पहला एपिसोड अभी-अभी खत्म किया, और हे भगवान! ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपना बचपन फिर से जी रहा हूं..मेरा पसंदीदा शो और पसंदीदा किरदार (हालांकि कुछ गायब हैं). सिनेमैटोग्राफी और पूरा एपिसोड कमाल का था. अभी बहुत पुरानी यादें ताज़ा हो रही हैं.

दूसरे यूजर ने लिखा, सीआईडी के नए एपिसोड में उत्पादन गुणवत्ता और बेहतर एक्शन कोरियोग्राफी के साथ उस आकर्षण को बरकरार रखा गया है. बाद के सीआईडी ​​एपिसोड प्रॉडक्शन क्वालिटी के मामले में  खराब थे और तकनीकी रूप से खराब थे जो सीआईडी ​​के विपरीत था. लेखन में सुधार हुआ है लेकिन 1997-2012 के लेखन को मैच नहीं कर सकता. 

Advertisement

तीसरे यूजर ने लिखा, सीआईडी के पहले 5 मिनट ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए. ऐसा लगा कि वह हाई स्टेक गेम खेल रहे हैं. क्या विजुअल थे और स्क्रीन प्रेजेंस कमाल का था. गौरतलह है कि सीआईडी हर शनिवार और रविवार 10 बजे आ रहा है सिर्फ सोनी टीवी और सोनी लिव पर.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल रिपोर्ट का राजनीतिक 'Demography' Connection! क्यों हर जगह यही शब्द?