कोई है ग्रेजुएट तो किसी के पास है इंजीनियरिंग की डिग्री, जानें कितनी पढ़ी-लिखी है CID की पूरी टीम

शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव, अंशा सईद, अजय नागरथ, ऋषिकेश पांडे, नरेंद्र गुप्ता और अन्य कलाकारों की वापसी ने शो को एक बार फिर से खास बना दिया है. इस बार की कहानी में कई ट्विस्ट्स देखने को मिले.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोई है ग्रेजुएट तो किसी के पास है इंजीनियरिंग की डिग्री
नई दिल्ली:

टेलीविजन की दुनिया का सबसे पॉपुलर और लंबे समय तक चलने वाला शो 'CID' एक बार फिर से चर्चा में है. इस शो ने आते ही लोगों का दिल जीत लिया है. फैंस पुराने कलाकारों को उनके आइकॉनिक रोल्स में देखकर बेहद खुश हैं. शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव, अंशा सईद, अजय नागरथ, ऋषिकेश पांडे, नरेंद्र गुप्ता और अन्य कलाकारों की वापसी ने शो को एक बार फिर से खास बना दिया है. इस बार की कहानी में कई ट्विस्ट्स देखने को मिले. शो में एसीपी प्रद्युमन की मौत दिखाई गई और फिर पार्थ समथान की एंट्री ACP आयुष्मान के रूप में हुई. वहीं, डॉ. सालुंखे को ‘गद्दार' के रूप में दिखाया गया, जिसने सभी को चौंका दिया. इन ट्विस्ट्स और कलाकारों की दमदार एक्टिंग ने फिर से 'CID' को टॉप टीवी शो बना दिया है. आइए जानते हैं इस शो के फेवरेट सितारों की पढ़ाई के बारे में:

शिवाजी साटम (ACP प्रद्युमन)
शिवाजी साटम ने केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा भी किया था. एक्टिंग से पहले वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करते थे.

दयानंद शेट्टी (इंस्पेक्टर दया)
दया के ‘दरवाजा तोड़ो' डायलॉग से हर कोई वाकिफ है. उन्होंने आर्ट्स में स्नातक (B.A.) की डिग्री हासिल की है.

आदित्य श्रीवास्तव (अभिजीत)
शो में अभिजीत की भूमिका निभा रहे आदित्य ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बी.ए. किया है.

अंशा सईद (इंस्पेक्टर पूर्वी)
अंशा ने एम.एम.के कॉलेज, बांद्रा से बी.कॉम की डिग्री ली है. पहले वो जर्नलिज्म में करियर बनाना चाहती थीं.

अजय नागरथ (पंकज)
कॉमिक रोल में नजर आने वाले अजय ग्रेजुएट हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई से जुड़ी ज्यादा जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं है.

श्रद्धा मूसले (डॉ. तारिका)
श्रद्धा ने बिजनेस/कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है और फिर MBA किया. साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है.

Advertisement

जाह्नवी छेड़ा (श्रेया)
जाह्नवी ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया है. शो में उनकी और दया की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Jail जाने से चुनाव जीतेंगे Anant Singh? | Syed Suhail | Dularchand Murder Case
Topics mentioned in this article