अश्लीलता फैलाने के आरोप में उर्फी जावेद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, एक्ट्रेस बोलीं- मैं जेल जाने को तैयार हूं अगर...

टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद अक्सर अपनी अतरंगी ड्रेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. अपनी ड्रेस और फैशन को लेकर वह कई बार विवादों में भी आ चुकी हैं. अब उर्फी जावेद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अश्लीलता फैलाने के आरोप में उर्फी जावेद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज
नई दिल्ली:

टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद अक्सर अपनी अतरंगी ड्रेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. अपनी ड्रेस और फैशन को लेकर वह कई बार विवादों में भी आ चुकी हैं. अब उर्फी जावेद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. उनपर कथित तौर पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगा है. यह शिकायत महाराष्ट्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ ने दर्ज करवाई है. इस बात की जानकारी खुद चित्रा वाघ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. 

चित्रा वाघ की इस शिकायत पर अब उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने चाहने वालों के लिए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर चित्रा वाघ की पुलिस शिकायत को शेयर किया. इसके साथ उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मुझे कोई ट्रायल नहीं चाहिए, अगर आपने अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की संपत्ति का खुलासा किया तो मैं अभी जेल जाने के लिए तैयार हूं. दुनिया को बताएं कि एक राजनेता कितना और कहां से कमाते हैं. क्या समय-समय पर आपकी पार्टी के कई पुरुषों पर उत्पीड़न आदि के आरोप कभी नहीं लगे. मेरे नए साल की शुरुआत एक और राजनेता की एक और पुलिस शिकायत से हुई!

Advertisement

उर्फी जावेद ने आगे लिखा, 'बस असली काम नहीं है इन पॉलिटिशियन्स के पास ? क्या यह राजनेता, और वकील गूंगे हैं? संविधान में ऐसा कोई अनुच्छेद नहीं है जिसे व्यक्ति से व्यक्ति पर रखा जा सके. जब तक कि मेरे प्राइवेट पार्ट न दिखें, आप मुझे जेल नहीं भेज सकते. यह लोग केवल मीडिया अटेंशन के लिए ऐसा कर रहे हैं. मैं मुंबई में मानव तस्करी और सेक्स ट्रैफिकिंग के खिलाफ हूं, जो अब भी बहुत ज्यादा है. उन अवैध डांस बार और वेश्यावृत्ति को बंद करने के बारे में क्या ख्याल है जो फिर से मुंबई में हर जगह मौजूद हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
FIITJEE Coaching Centre में दो दिन पहले तक जमा हुए पैसे, अब कोचिंग बंद | NDTV Ground Report