चिंकी मिंकी ने अंग्रेजी बीट पर किया धमाकेदार डांस, देखें Viral Video

दोनों बहने हू-ब-हू एक जैसी ही दिखती हैं. वहीं दोनों के  बोलने का अंदाज फैंस को खास पसंद आता है. हाल ही में चिंकी मिंकी (Chinki-Minki) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
चिंकी मिंकी
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर जुड़वां बहनें चिंकी मिंकी (Chinki-Minki) उर्फ सुरभि-समृद्धि (Surabhi Samriddhi) अपने डांस वीडियोज की वजह से आए दिनों सुर्खियों में बनी रहती हैं. 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में नजर आ चुकीं चिंकी-मिंकी ने अपने डांस और मजेदार वीडियोज से अपनी एक खास फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है. दोनों बहने हू-ब-हू एक जैसी ही दिखती हैं. वहीं दोनों के बोलने का अंदाज फैंस को खास पसंद आता है. हाल ही में चिंकी मिंकी (Chinki-Minki) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. 

वीडियो में देखा  जा सकता है कि  चिंकी मिंकी  (Chinki-Minki Dance Video)  ने ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया हुआ है. दोनों ही ब्लैक शर्ट्स क्रॉप टी-शर्ट, कैप और मास्क पहने नजर आ रही हैं. दोनों की इस गजब की डांस परफॉर्मेंस को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं. इस वीडियो पर लाइक्स और कमेंट की लाइन लग गई है. दोनों बहने 'Drake' के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इसे पहले दोनों पंजाबी गाने 'इश्क तेरा तड़पावे'  पर धामकेदार डांस करती नजर आ रही थीं. दोनों का ये मस्ती भरा डांस लोगों को काफी पसंद आया,  फनी डांस वीडियो (Funny Video) पर लोगों के जमकर रिएक्शन देखने को मिले. इस वीडियो को अभी तक 2.5 मिलियन बार देखा जा चुका है. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि चिंकी मिंकी  (Chinki-Minki) फेमस शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में आकर लोगों को हैरान कर चुकी हैं. दोनों का डायलॉग "मुझे तो चाहिए, इसका पता नहीं" काफी पसंद किया गया था. बता दें कि दोनों की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Delhi Terror Alert: Delhi और Punjab Pakistan खुफिया एजेंसी और Bangladesh आतंकियों के निशाने पर