चिंकी मिंकी ने बादशाह के सॉन्ग 'पानी-पानी' पर किया जोरदार डांस, Video ने मचाया धमाल

चिंकी मिंकी ने बादशाह और जैकलीन फर्नांडिस के सॉन्ग 'पानी-पानी' पर जोरदार डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चिंकी मिंकी ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

सुरभि समृद्धि को चिंकी मिंकी के नाम से पहचाना जाता है. सोशल मीडिया पर इन दोनों की जोड़ी काफी लोकप्रिय हैं. आए दिन उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. फैन्स भी उनके डांस वीडियो को खूब पसंद करते हैं. चिंकी मिंकी के शानदार स्टाइल को खूब पसंद किया जाता है. फिलहाल वो अपने डांस वीडियो से चर्चाओं में हैं. चिंकी मिंकी ने एक और डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों बादशाह और जैकलीन फर्नांडिस के हालिया रिलीज सॉन्ग 'पानी-पानी' पर डांस करती नजर आ रही हैं. 

'पानी-पानी' सॉन्ग पर डांस करती आईं नजर 

चिंकी मिंकी ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दोनों जुड़वां बहने बादशाह और जैकलीन फर्नांडिस के सॉन्ग 'पानी-पानी' पर डांस कर रही हैं. इस डांस वीडियो में उनके डांस स्टेप जबरदस्त लग रहे हैं. उनके इस वीडियो पर फैन्स शानदार, सुपर्ब और नाइस डांस जैसे कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

'द कपिल शर्मा शो' से की थी करियर की शुरुआत 

बता दें कि, सुरभि और समृद्धि के इस वीडियो को अब तक 227 हजार बार देखा जा चूका है. साथ ही उनके इस वीडियो पर 49 हजार लाइक और 661 हजार कमेंट आ चुकें हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में हैं. इन दोनों जुड़वां बहनों ने 'द कपिल शर्मा शो' से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है.
 

Featured Video Of The Day
Obesity पर AIIMS की नई रिपोर्ट, दो स्टेज में बांटा गया मोटापा | AIIMS Report | Health