Chinki-Minki ने येलो शरारा पहन 'Kill Chori' सॉन्ग पर किया बेहतरीन डांस, Video देख फैन्स ने यूं की तारीफ

टीवी एक्ट्रेस चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) सोशल मीडिया पर खूब फेमस हैं. हालही में उन्होंने फैन्स के साथ अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वो जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चिंकी-मिंकी ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) सोशल मीडिया पर खूब फेमस हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर वो अपने डांस वीडियो से सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. बता दें चिंकी-मिंकी का असली नाम सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) है लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में चिंकी-मिंकी के नाम से ही जाना जाता है. फैन्स इन दोनों जुड़वां बहनों की जोड़ी खूब पसंद करते हैं. चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) भी फैन्स के साथ अपने डांस वीडियो शेयर करना नहीं भूलती हैं. इसी क्रम में एक बार फिर उन्होंने अपना डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें 'Kill Chori' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहीं उनके लुक की बात करें तो दोनों बहनों ने पीले रंग शरारा पहना हुआ है. इस ट्रेडिशनल ड्रेस में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) द्वारा ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ होने कैप्शन में लिखा है 'Kill kare chori'. इसी के साथ फैन्स भी उनके इस डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'So beautiful', तो किसी ने लिखा है 'आप दोनों बहुत क्यूट हो, आपका डांस भी बहुत प्यारा है'. वहीं उनके इस डांस वीडियो को अब तक 129 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुके है और 39 हजार से ज्यादा इसे लाइक मिल चुके हैं.

बता दें कि, चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि अभी सब टीवी के शो 'हीरो' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. शो में उन्हें स्वीटी और मिठी के किरदार में देखा जा सकता है. वहीं चिंकी मिंकी ने 'द कपिल शर्मा शो' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी. 

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Row 2025 पर Supreme Court का बड़ा बयान: 'पार्टियों-चुनाव आयोग के बीच..' | SC On SIR