Chinki-Minki ने करिश्मा कपूर के सॉन्ग 'Le Gayi' पर झूमकर किया डांस, फैन्स बोले- जबरदस्त...देखें Video

चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में दोनों बहनें करिश्मा कपूर के सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Chinki-Minki ने करिश्मा कपूर के सॉन्ग 'Le Gayi' पर झूमकर किया डांस, फैन्स बोले- जबरदस्त...देखें Video
चिंकी-मिंकी का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर फेमस टीवी एक्ट्रेस चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं. सोशल मीडिया पर वो आए दिन अपने डांस वीडियो शेयर कर रही हैं. चिंकी-मिंकी का असली नाम सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) है लेकिन वो चिंकी-मिंकी के नाम से जानी जाती हैं. फैन्स को इन दोनों जुड़वां बहनों की जोड़ी खूब पसंद है. इसी बीच उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के सॉन्ग 'Le Gayi' पर शानदार डांस वकार रही हैं.

सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में जुड़वां बहनों की जोड़ी काफी शानदार लग रही है. वीडियो में इनका स्टाइल और स्टेप काफी जबरदस्त लाग रहे हैं. वीडियो के साथ इन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Mujhko ko hui na khabar Obsessed with this song'. वहीं फैन्स को उनका ये डांस खूब पसंद आ रहा है. उनके एक फैन ने लिखा है 'Outstanding', तो किसी ने लिखा है 'Feveret

Advertisement

बता दें कि, चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि अभी सब टीवी के शो 'हीरो' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. शो में उन्हें स्वीटी और मिठी के किरदार में देखा जा सकता है. वहीं चिंकी मिंकी ने 'द कपिल शर्मा शो' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension पर White House का बड़ा बयान, कहा- दोनों देशों के साथ अच्छे संबंध