चिंकी-मिंकी ने आयुष्मान खुराना के गाने पर किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ Video

चिंकी मिंकी (Chinki Minki) यानी सुरभि-समृद्धि (Surabhi Samriddhi) का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों जुड़वां बहने 'मेरा मन' गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' से फेमस हुई जुड़वां बहनें सुरभि-समृद्धि (Surabhi Samriddhi) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट से सुर्खियों रहती हैं. सुरभि-समृद्धि (Surabhi Samriddhi) चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) के नाम से भी प्रसिद्ध हैं. वह अपनी फोटो और वीडियो के माध्यम से फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं. उनके फैन्स भी उनकी नई पोस्ट का इंतजार करते हैं. उनके यह मजेदार वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. एक बार फिर चिंकी-मिंकी (Chinki Minki Video) ने सोशल मीडिया पर अपना नया डांस वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.

सुरभि-समृद्धि (Surabhi Samriddhi) ने अपना यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो में चिंकी मिंकी (Chinki Minki Dance Video) ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी है. वीडियो में यह जुड़वां बहनें बॉलीवुड के फेमस एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के गाने 'मेरा मन' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने इस वीडियो में डांस के जबरदस्त स्पेट किए हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'स्वीटी मीठी रोल करने के लिए तैयार!' सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.  

सुरभि-समृद्धि के इस मजेदार वीडियो पर अब तक एक लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. वीडियो पर फैन्स 'माइंड ब्लोइंग', 'नाइस ट्विन्स' जैसे मजेदार कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि चिंकी मिंकी (Chinki Minki) को  'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' से पहचान मिली थी. इन दिनों यह जुड़वां बहनें सब टीवी पर आने वाले शो 'हीरो' में नजर आ रही हैं. शो में चिंकी-मिंकी स्वीटी और मीठी का किरदार निभा रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS