चिंकी मिंकी ने हेमा मालिनी के गाने पर नए स्टाइल में किया धमाकेदार डांस, फैन्स बोले- पूरा टैलेंट है...देखें Video

चिंकी मिंकी ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चिंकी मिंकी का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

चिंकी-मिंकी की जोड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. चिंकी मिंकी के फैन्स उनके हर एक पोस्ट को खूब पसंद करते हैं. बता दें, चिंकी मिंकी का असली नाम सुरभि और समृद्धि है, लेकिन कपिल शर्मा के शो में आने के बाद वे इसी नाम से फेमस हो गई हैं. चिंकी मिंकी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स का भरपूर मनोरंजन करती हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जुड़वा बहनों ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो कि अब ट्रेंड करने लगा है.

चिंकी मिंकी ने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दोनों ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्हें एक जैसा ड्रेस पहने ‘मेरे नसीब में तू है कि नहीं' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. चिंकी मिंकी इस वीडियो में जिस तरह से स्टेप्स मैच करके डांस कर रही हैं, उसे देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. इस डांस वीडियो को कुछ ही देर में 63 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया है, ‘थोड़ा टैलेंट हम में भी है'.

Advertisement

चिंकी मिंकी के डांस वीडियो पर लोगों की भी ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मैं बहुत कंफ्यूज हूं कि चिंकी कौन है और मिंकी कौन है', तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘आप दोनों डांस में भी नंबर 1 हैं'. गौरतलब है कि सबसे पहले चिंकी मिंकी को कपिल शर्मा के शो पर देखा गया था, जहां से दोनों पॉपुलर हुई थीं. 

Advertisement

ये भी देखें: Bigg Boss : क्या टूट जाएगा करण कुंद्रा और तेजस्वी का रिश्ता?

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए