कपिल शर्मा के शो की चिंकी-मिंकी ने चिल्ड्रेंस-डे पर शेयर कीं चाइल्डहुड पिक्स, फैन्स ने कहा- So cute...

चिंकी मिंकी ने चिल्ड्रेंस डे के मौके पर अपनी दो तस्वीरों के कोलाज को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. चिंकी मिंकी अपनी इन दोनों तस्वीरों में बचपन के फोटो में दिए गए पोज को रीक्रिएट करती हुई देखी जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चिंकी मिंकी ने शेयर की बचपन की फोटो
नई दिल्ली:

चिंकी-मिंकी की जोड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. चिंकी मिंकी के फैन्स उनके हर एक पोस्ट को खूब पसंद करते हैं. बता दें, चिंकी मिंकी का असली नाम सुरभि और समृद्धि है, लेकिन कपिल शर्मा के शो में आने के बाद वे इसी नाम से फेमस हो गई हैं. चिंकी मिंकी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स का भरपूर मनोरंजन करती हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जुड़वा बहनों ने अब अपने बचपन की फोटो को शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

चिंकी मिंकी ने चिल्ड्रेंस डे के मौके पर अपनी दो तस्वीरों के कोलाज को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. चिंकी मिंकी अपनी इन दोनों तस्वीरों में बचपन के फोटो में दिए गए पोज को रीक्रिएट करती हुई देखी जा सकती हैं. सुरभि और समृद्धि के इस पोस्ट को उनके चाहने वाले बेहद पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि पोस्ट को अब तक 1 लाख 93 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. फैन्स से लेकर टीवी सितारे तक चिंकी-मिंकी की पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस अश्नूर कौर ने भी चिंकी मिंकी की पोस्ट पर कमेंट किया है.

Advertisement

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘चिंकी मिंकी आप बचपन में भी क्यूट थीं'. गौरतलब है कि सबसे पहले चिंकी मिंकी को कपिल शर्मा के शो पर देखा गया था, जहां से दोनों पॉपुलर हुई थीं. अब इन्हें पूरे देश में लोग पहचानते हैं और दोनों की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर इनके 9.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

Advertisement

ये भी देखें: आयुष्मान और वाणी ने किया फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का प्रमोशन

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश