समुद्र में कार चलाती नजर आईं कपिल शर्मा की चिंकी-मिंकी, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

चिंकी मिंकी को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से खूब पॉपुलैरिटी मिली. एक बार फिर चिंकी मिंकी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. इस बार वो पानी पर कार दौड़ा कर दर्शकों को हैरान कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चिंकी मिंकी ने फिर किया अजब-गजब कारनामा
नई दिल्ली:

चिंकी मिंकी के नाम से शायद ही कोई अनजान होगा. चिंकी मिंकी दो जुड़वा बहने हैं, जो बिलकुल एक जैसी दिखती हैं. और यही उनकी यूएसपी भी रही है. दोनों ने ऐसे कई वीडियो बनाए हैं, जिसमें वो एक साथ सिंक में बोलती हैं. सिंक में एक ही जैसे एक्शन करती हैं. उनक यही स्टाइल दर्शकों के बीच काफी फेमस हुआ. इसके साथ ही चिंकी मिंकी को कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से खूब पॉपुलैरिटी मिली. एक बार फिर चिंकी मिंकी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. इस बार वो पानी पर कार दौड़ा कर दर्शकों को हैरान कर रही हैं.

समंदर में चली चिंकी मिंकी की कार

चिंकी मिंकी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो अपलोड किया है. जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में चिंकी मिंकी कार चलाती दिख रही हैं. आमतौर पर कार सड़क पर भागती नजर आती है. लेकिन चिंकी मिंकी की कार सड़क पर नहीं पानी में चल रही है. कार भी कोई ऐसी वैसी नहीं है. वो एक लग्जरी कार में सवार होकर समंदर की लहरों पर सवारी कर रहे हैं. पहले उनकी कार पानी पर सरपट भागती है और फिर गोल गोल चक्कर लगाती है. चिंकी मिंकी ने पानी में कार चलाते हुए ढेर सारी पिक्स भी क्लिक की है.

दुबई में सैर

चिंकी मिंकी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि वो इस वीडियो में मेक लारेन नाम की कार चला रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मैक लारेन चला रही हैं लेकिन रोड पर नहीं. इसके आगे उन्होंने लिखा कि राइड इन दुबई. यानी कि वो दुबई में इस सैर का मजा ले रही हैं. उनके इस रोमांचक वीडियो को खबर लिखे जाने तक 86 हजार 802 लाइक्स मिल चुके थे. दोनों के इस वीडियो पर फैन्स तारीफ भरे खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Mosque Demolition Clash: MCD Bulldozer Action पर क्यों हुआ भारी पथराव? High Court का आदेश