चिंकी मिंकी ने पंजाबी सॉन्ग पर यूं ताबड़तोड़ किया डांस, Viral हुआ Video

चिंकी मिंकी (Chinki-Minki) उर्फ सुरभि-समृद्धि (Surabhi Samriddhi) अपने डांस वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में नजर आ चुकीं चिंकी-मिंकी ने अपने डांस वीडियो से अपनी एक खास फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
चिंकी मिंकी (Chinki Minki) उर्फ सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर जुड़वां बहनें चिंकी मिंकी (Chinki-Minki) उर्फ सुरभि-समृद्धि (Surabhi Samriddhi) अपने डांस वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में नजर आ चुकीं चिंकी-मिंकी ने अपने डांस और मजेदार वीडियो से अपनी एक खास फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है. दोनों बहने हू-ब-हू एक जैसी ही दिखती हैं. चिंकी मिंकी (Chinki-Minki) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वह पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. .

वहीं अब दोनों का एक वीडिया सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. दोनों 'इश्क तेरा तड़पावे' सॉन्ग पर धामकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों का ये मस्ती भरा डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है. दोनों ने सेम ड्रेस-अप किया हुआ है. इस फनी डांस वीडियो (Funny Video) पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि दोनों का असली नाम चिंकी- मिंकी (Chinki- Minki) नहीं बल्कि सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) है. इससे पहले दोनों का 'दिल है दीवाना (Dil Hai Deewana)' वीडियो काफी पसंद किया गया था. इस वीडियो में दोनों ब्लैक चश्में में नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि चिंकी मिंकी फेमस शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में भी नजर आ चुकी हैं. जहां उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था. तब दोनों का डायलॉग मुझे तो चाहिए, इसका पता नहीं काफी पसंद किया गया था. बता दें कि दोनों की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi के विकास को लेकर Kejriwal का BJP पर पलटवार, कहा- 2041 का Master Plan अभी तक इंतजार कर रहा है