संसद में छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग, पीएम नरेंद्र मोदी समेत ये बड़े नेता होंगे शामिल

छावा बॉक्स ऑफिस पर तो रोजाना रिकॉर्ड तोड़ ही रही है वहीं अब इसके नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संसद में छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग
नई दिल्ली:

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की स्पेशल स्क्रीनिंग गुरुवार 27 मार्च को संसद में होने वाली है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री और सांसद शामिल होंगे. छत्रपति संभाजी महाराज की विरासत पर आधारित इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है और इसे प्रोड्यूस दिनेश विजान ने किया है. लीड किरदार निभाने वाले एक्टर विक्की कौशल की भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद रहने की उम्मीद है.

इस स्क्रीनिंग में मराठा योद्धा राजा के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को सरकार द्वारा मान्यता दिए जाने पर प्रकाश डाला गया है, जो मुगल साम्राज्य के खिलाफ अपनी वीरता और प्रतिरोध के लिए जाने जाते हैं. यह कार्यक्रम राजनीतिक नेताओं को उनके जीवन और योगदान के सिनेमाई चित्रण से जुड़ने का अवसर देगा.

अपने चौथे हफ्ते में भी 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर एक मजबूत ताकत बनी हुई है और लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने अब बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है, जिससे यह अब तक की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

Advertisement

अपनी मौजूदा स्पीड के साथ, छावा अब पठान (524.53 करोड़ रुपये) और गदर 2 (525.7 करोड़ रुपये) के कलेक्शन के करीब पहुंच रही है. फिलहाल कोई भी बड़ी रिलीज ना होते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कितनी जल्दी इस अगले मील के पत्थर तक पहुंचती है.

Advertisement

फिल्म में विक्की कौशल के साथ, रश्मिका मंदाना, विनीत सिंह, अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे स्टार-स्टडेड कलाकार लीड रोल में हैं. 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से काफी पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: 500 Drones से पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की-सूत्र | Breaking News