चंद्रकांता की विषकन्या 'शब्या' का बदल गया है पूरा लुक, 55 की उम्र में भी हैं गजब की खूबसूरत- लेटेस्ट फोटो कर देंगी हैरान

1994 में आए चंद्रकांता सीरियल की विषकन्या शब्या यानी एक्ट्रेस कृतिका देसाई की लेटेस्ट तस्वीरें देख नहीं पहचान पाएंगे कि वह 55 साल की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चंद्रकांता सीरियल की विषकन्या यानी कृतिका देसाई का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

टीवी के लेटेस्ट सीरियल्स ही नहीं पुराने सीरियल्स भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं. इसी के चलते आज हम आपको साल 1994 में आए पॉपुलर सीरियल चंद्रकांता में विषकन्या शब्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कृतिका देसाई खान के बारे में बताने वाले हैं, जो कि आज की डेट में 55 साल की हो गई हैं. लेकिन उनका खूबसूरत लुक आभी उतना ही खूबसूरत है, जितना कि 29 साल पहले था. इसका अंदाजा उनकी लेटेस्ट तस्वीरों को लगाया जा सकता है. आइए आपको दिखाते हैं चंद्रकांता की शब्या के लेटेस्ट लुक की झलक...

चंद्रकांता में अपने रोल के लिए दर्शकों के बीच फेमस कृतिका देसाई खान इन दिनों पांड्या स्टोर में नजर आ रही हैं. सीरियल में वह सास का किरदार निभा रही हैं, जिसके चलते वह बूढ़ी नजर आती हैं. लेकिन रियल लाइफ में वह बिल्कुल अलग हैं, जिसके अंदाजा उनके फैशन को देखकर लगाया जा सकता है.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस कृतिका देसाई ने चंद्रकांता शो के दौरान पति इम्तियाज खान से शादी की थी, जिनका साल 2020 में कोरोना के दौरान मुंबई में निधन हो गया था. वहीं अब वह बेटी आयशा के साथ रहती हैं. लव स्टोरी की बात करें तो कृतिका देसाई ने 23 साल की उम्र में 41 साल के इम्तियाज खान से एक फिल्म के सिलसिले में मिली थीं, जिसके बाद दोनों को प्यार हुआ और वह शादी के बंधन में बंध गए. गौरतलब है कि इम्तियाज खान, एक्टर अमजद खान के भाई हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृतिका देसाई मेरे अंगने में, राम मिलाई जोड़ी, मैं भी अर्धांगिनी, बालवीर रिटर्नस में नजर आ चुकी हैं. वहीं इन दिनों पांड्या स्टोर में अम्मा जी के रोल में उन्हें फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

p>मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer