चंद्रकांता की रूपमती नागरानी का 29 साल में बदला लुक, वर्षा उसगांवकर की तस्वीरें देख फैंस कहेंगे- क्या ये वही है

1994 में टीवी पर आए चंद्रकांता सीरियल की रूपमती नागरानी तो आपको याद होंगी, लेकिन इतने साल में वर्षा उसगांवकर का लुक कितना बदल गया आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इतना बदल गया है चंद्रकांता की रूपमती नागरानी का लुक
नई दिल्ली:

1994 के दौर में आए चंद्रकांता सीरियल ने घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई थी और इसके किरदारों को भी खूब पसंद किया जाता था. ठीक उसी तरह से रूपमती नागरानी का किरदार निभाने वाली वर्षा उसगांवकर को भी इस सीरियल के जरिए खूब लोकप्रियता मिली, लेकिन 29 सालों में टीवी की नागरानी का लुक कितना बदल गया है और अब वर्षा कैसी दिखने लगी है आइए हम आपको दिखाते हैं. वर्षा उसगांवकर हाल ही में सोनी टीवी के फेमस शो द कपिल शर्मा में नजर आई थी, जिसमें वो एकदम मराठी मुलगी बनी दिख रही हैं. उन्होंने ब्लू और ऑरेंज बॉर्डर वाली खूबसूरत साड़ी कैरी की है और एकदम मराठी लड़की की तरह ज्वेलरी कैरी की थी और मेकअप किया हैं.

वर्षा उसगांवकर का जन्म 18 फरवरी 1968 को गोवा में हुआ. उन्होंने थिएटर के जरिए एक्टिंग की शुरुआत की और 1982 में वह मराठी स्टेज प्ले ब्रह्मचारी में नजर आई. इसके बाद टीवी सीरियल झांसी की रानी में उन्होंने बखूबी किरदार निभाया. 

 वर्षा ने कई मराठी फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें गम्मत जम्मत, हमाल दे धमाल, एक होता विदूषक जैसी कई फिल्में शामिल है. वर्षा उसगांवकर की पर्सनल लाइफ की बात की जाए, तो उन्होंने 2000 में म्यूजिक डायरेक्टर रविशंकर शर्मा के बेटे अजय शंकर से शादी की थी.  

फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Wife Jyoti Singh के इस VIDEO के बाद मचा था बवाल? | Top News | Breaking News