8 साल में बदल गया है चंद्र नंदिनी की दुरधरा का लुक, सान्वी तलवार की लेटेस्ट तस्वीरें देख नहीं पहचान पाएंगे आप

एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल चंद्र नंदिनी में दुरधरा का किरदार निभाने वाली सान्वी तलवार कितना बदल गई हैं, यहां देखिए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देखिए कितनी बदल गईं चंद्र नंदिनी दुरधरा उर्फ सान्वी तलवार
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री में हर साल ढेर सारे एक्टर आते हैं जो अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों दिमाग पर छा जाते हैं. ऐसी ही एक्ट्रेस रही हैं जो पंजाब से आई और आकर टीवी इंडस्ट्री पर छा गई. जी हैं बात हो रही है चंद्र नंदिनी सीरियल में दुरधरा बनकर लोगों के दिलों में बसने वाली एक्ट्रेस सान्वी तलवार की. सान्वी तलवार ने 2016 में आए सीरियल चंद्र नंदिनी में चंद्रगुप्त मौर्य की पत्नी दुरधरा का किरदार निभाया था और इस किरदार के चलते उनको काफी शोहरत मिली थी. एकता कपूर के इस शो में सान्वी ने एक चुलबुली रानी का रोल किया था और लोग उनकी एक्टिंग के साथ साथ खूबसूरती के भी कायल हो गए थे. चलिए जानते हैं कि आजकल सान्वी कहां है और क्या कर रही हैं.

सान्वी ने अर्जुन, सूफियाना प्यार मेरा, ओ गुजरिया, बदलें चल दुनिया और ये कहाँ आ गए हम जैसे सीरियल में काम किया है. इन सीरियल में सान्वी को पसंद किया गया लेकिन 2016 में एकता कपूर के सीरियल चंद्र नंदिनी में उनको दुरधरा का किरदार मिला तो उनका करियर अच्छे मोड़ पर पहुंच गया.
 

देखा जाए तो सान्वी फिर से छा जाने के लिए बिल्कुल तैयार है. उनका इंस्टाग्राम उनके स्टाइल, फैशन और खूबसूरती के अपडेट देता रहता है. सान्वी एक बार फिर नई ऊर्जा के साथ टीवी में काम करने के लिए तैयार हैं. सान्वी अभी भी उतनी ही खूबसूरत, फिट और स्लिम हैं और उसके साथ साथ उनका आत्मविश्वास भी काफी बढ़ गया है. वो लगातार इंस्टा पर अपने फैशनेबल और खूबसूरत फोटो पोस्ट करती रहती हैं.

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amir Khan Muttaqi की Deoband और India यात्रा से बौखलाया Pakistan, उगला जहर | Taliban | Afghanistan | Top News
Topics mentioned in this article