सोनी टीवी का कुकिंग रियलिटी शो, जिसे रणवीर बरार, विकास खन्ना और फराह खान जज करते हुए नजर आ रहे हैं. वह 12 कंटेस्टेंट के साथ शुरु हुआ था, जिसके बाद हर हफ्ते इविक्शन के बाद अब शो फिनाले की ओर बढ़ता दिख रहा है. इसी बीच शो से जुड़ी जानकारी सामने आई है कि इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, फैसल शेख (फैजू), राजीव अदातिया और निक्की तम्बोली हैं. इस जानकारी के मिलते ही फैंस ने अपने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के बारे में बता दिया है, जो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ जीतने के काबिल हैं.
ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए कई यूजर्स ने गौरव खन्ना को सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का विनर बताया है. वहीं कई लोग तेजस्वी प्रकाश को विनर की ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं. इसके चलते अब देखना होगा कि अगर ये सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के टॉप 5 हैं तो कौन अपने नाम विनर की ट्रॉफी करता है.
शो कि बात करें तो अभी तक वाइल्डकार्ड आयशा झुल्का के अलावा अभिजीत सावंत और चंदन प्रभाकर शो से एलिमिनेट हुए हैं. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अर्चना गौतम और ऊषा नाडकरनी के इविक्ट होने की बात कही जा रही है. वहीं दीपिका कक्कड़ हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम्स के कारण शो को अलविदा कह चुकी हैं. इसके चलते अब शो में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, राजिव अदातिया, निक्की तम्बोली, कविता सिंह और फैसल शेख नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में शो की जज फराह खान कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हुई थीं. जब उन्होंने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड में होली को छपरियों का त्योहार बताया था. इसके चलते उन पर एफआईआर भी हुई थी.