'तारक मेहता' की गोकुलधाम सोसाइटी में आने जा रहा है नया भूचाल, बदलने वाली है भिड़े की जिंदगी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक और मजेदार एपिसोड के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि गोकुलधाम के भिड़े के जीवन में जबरदस्त बदलाव आने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
'तारक मेहता' के भिड़े की लाइफ है बदलने वाली
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक और मजेदार एपिसोड के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि गोकुलधाम के भिड़े के जीवन में जबरदस्त बदलाव आने जा रहा है. गोली ने घोषणा की कि भिड़े की नई कार आ गई है और भिड़े सहित हर कोई हैरान है. एक चमकदार लाल कार गोकुलधाम में प्रवेश करती दिखाई देती है और ढोल नगाड़े के साथ उत्सव शुरू हो जाता है. भिड़े की कार की एक झलक पाने के लिए आसपास के लोग जमा हो गए. जेठालाल भिड़े को गले लगाता है और डॉ हाथी उसे लड्डू खिलाता है जबकि अन्य नाचते और नई कार की जांच करते हुए दिखाई देते हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आगे क्या होता है? भिड़े की कार की पहली सवारी किसे मिलती है? या आगे कुछ और मोड़ है? ड्रामा, सस्पेंस, थ्रिल और हंसी से भरपूर एक और एपिसोड में जमकर धमाका होने वाला है क्योंकि गोकुलधाम वासियों की जिंदगी में कोई भी काम बिना किसी ट्विस्ट के तो होता ही नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Corona Update: COVID 19 फिर से पैर पसार रहा है क्या इससे घबराने की जरूरत है? | Muqabla