ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रहीं हिना खान ने बताया कब रहती हैं सबसे ज्यादा खुश

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रहीं हिना खान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी कब मिलती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हिना खान ने शेयर की मालदीव वेकेशन की झलक
नई दिल्ली:

फिल्म के साथ टीवी इंडस्ट्री में अपनी कमाल की एक्टिंग से एक अलग मुकाम पर पहुंची एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह मालदीव के लिए अपना प्यार दिखाती नजर आ रही हैं. ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस ने बताया कि वह सबसे ज्यादा खुश कब रहती हैं. हिना ने कैप्शन में लिखा, "मैं परिवार के साथ और मालदीव में सबसे ज्यादा खुश रहती हूं. इस शानदार ट्रिप के लिए शुक्रिया. मेरा और मेरे परिवार का सफर बहुत ही शानदार रहा." ‘बिग बॉस' फेम हिना खान ने हैशटैग के साथ लिखा जॉय आइसलैंड, मालदीव कोको.

कैंसर का इलाज करवा रहीं हिना खान की गिनती मनोरंजन जगत में एक्टिव, स्टाइलिश और खूबसूरत कलाकारों में की जाती है. कई सफल टीवी शोज का हिस्सा रहीं हिना खान कैंसर के तीसरे स्टेज से जंग लड़ रही हैं. बता दें कि हिना खान के वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंचीं 'शेर खान' हिना ने कई झलकियां दिखाईं.

Advertisement

कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इससे पहले हिना ने इंस्टाग्राम पर मालदीव वेकेशन से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा “यह वह जगह है, जो मेरी जगह है, सागर मुझे शांति देता है.” वीडियो में एक्ट्रेस पानी के अंदर (स्नॉर्कलिंग) तैरती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

वीडियो में 'बिग बॉस' फेम हिना खान नीले पानी में तैरते हुए स्नोर्कल मास्क और डाइविंग फिन में हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में सेलीन डायोन का गाना "आई एम अलाइव" बज रहा है. एक लाइन के कैप्शन के साथ हिना खान ने हैशटैग में सोलसूथिंग, वाटरबेबी, ओशनलवर्स, रील्स इंस्टाग्राम, रीलिट फीलिट भी लिखा.

Advertisement

इससे पहले एक्ट्रेस मालदीव में एक पार्टी एंजॉय करती नजर आई थीं जिसमें वह ग्लोइंग ड्रिंक का लुत्फ उठाती दिखी थीं. तस्वीरों की सीरीज में से एक में हिना खान अपने चेहरे पर अंधेरे में चमकने वाले कुछ नियॉन पेंट लगाए हुए दमक रही थीं. हिना खान ने इसी साल 28 जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को कैंसर के बारे में जानकारी दी. ‘कसौटी जिंदगी की' एक्ट्रेस ने लिखा "सभी को नमस्ते, हाल ही में आई अफवाह को लेकर मैं बता दूं कि मैं अपने चाहने वालों के साथ कुछ महत्वपूर्ण खबर शेयर करना चाहती हूं. मुझे ब्रेस्ट कैंसर है, जो कि तीसरे स्टेज पर है." इसके साथ ही उन्होंने फैन्स से प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
फिर बदला Rajasthan का भूगोल, Gehlot राज में बने 9 नए जिले और 3 संभाग खत्म | CM Bhajan Lal Sharma