Broken But Beautiful 3: 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' में सोनिया राठी निभाएंगी यह रोल, देखें Video

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' (Broken But Beautiful-3) का एक इंट्रो वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनिया राठी (Sonia Rathee) जो रूमी देसाई के किरदार में नजर आएंगी उनकी कुछ झलक दिखाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऑल्ट बालाजी ने 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल-3' का एक इंट्रो वीडियो इंस्टाग्राम पर किया शेयर
नई दिल्ली:

ऑल्ट बालाजी की सबसे चर्चित सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' (Broken But Beautiful 3)का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है. इसके पहले दो सीजन में अभिनेत्री हरलीन सेठी ने समीरा के रूप में मुख्य किरदार निभाया था. वही इसके तीसरे सीजन में हरलीन कैमियो निभाते हुए दिखाई देंगी. वहीं इस सीजन में मुख्य फीमेल लीड में रूमी देसाई का किरदार अभिनेत्री सोनिया राठी (Sonia Rathee) निभाती हुई नजर आएंगी और उनके साथ बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) नजर आएंगे. ऑल्ट बालाजी ने इसी का एक इंट्रो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इस इंट्रोडक्शन वीडियो में अभिनेत्री सोनिया राठी (Sonia Rathee)अपने किरदार को शानदार ढंग से पेश किया है. वह लोकप्रिय अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)के साथ स्क्रीन साझा कर रही हैं. रूमी के किरदार में सोनिया काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं. उनके इस किरदार के लिए उन्हें बहुत प्रशंसा मिल रही है. इस वीडियो में सोनिया शो में अपने सह-कलाकार के साथ बहस में उलझ जाती है. जहां वह उसे चेतावनी देती है कि 'अभी तो मैंने शुरू भी नहीं किया है स्वीटहार्ट!' और जिस तरह से वह कहती है, वह काबिलेतारीफ है. ऑल्ट बालाजी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इस इंट्रो वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'थोड़ा खरोंच, थोड़ा त्रुटिपूर्ण और थोड़ा क्षतिग्रस्त है, वह दिल और नियम तोड़ती है. मिले रूमी से 29 मई को ऑल्ट बालाजी पर 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल-3' स्ट्रीमिंग में अपने जुनून का पीछा करते हुए देखें'. इस इंट्रो वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

'ब्रोकन लेकिन ब्यूटीफुल 3 (Broken But Beautiful 3)' 11:11 प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और प्रियंका घोष द्वारा निर्देशित है. यह सीरीज अगस्त्य (सिद्धार्थ शुक्ला) और रूमी (सोनिया राठी) के रिश्ते में उतार-चढ़ाव दिखाती है, जहां उनका जुनून कभी खत्म नहीं होता, लेकिन शिफ्ट हो जाता है. इस सीजन में एहन भट, जाह्नवी धनराजगीर, मनवीर सिंह, तान्या कालरा और सलोनी खन्ना भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे. यह शो को दर्शक ऑल्ट बालाजी पर 29 मई 2021 से देख सकेंगे. 

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla