बिग बॉस के घर में बढ़ा जबरदस्त ड्रामा, मेकर्स ने आगे बढ़ा डाली ग्रैंड फिनाले की डेट

जब भी बिग बॉस के घर में घरवालों के तेवर पारा हाई कर देते हैं. तब पॉपुलैरिटी भी हाई होती है और फैन्स की डिमांड पर सीजन को आगे बढ़ाना ही पड़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिग बॉस के फिनाले की बढ़ी आगे
नई दिल्ली:

बिग बॉस के मेंबर्स का ड्रामा अब हाथ से बाहर जा चुका है. इस ड्रामे का असर कुछ यूं हुआ है कि बिग बॉस की पॉपुलैरिटी भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. और, पॉपुलैरिटी बढ़ने का सीधा सा इशारा ये होता है कि अब बिग बॉस के सीजन का फिनाले कुछ दिन के लिए टलने वाला है. ये उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो बिग बॉस के डाई हार्ड फैन हैं. उन्हें ये जानकर खुशी होगी कि बीते कुछ सालों की तरह इस बार भी बिग बॉस की फिनाले की डेट आगे बढ़ा दी गई है. इससे पहले भी कुछ सीजन्स में ऐसा होता रहा है. जब भी बिग बॉस के घर में घरवालों के तेवर पारा हाई कर देते हैं. तब पॉपुलैरिटी भी हाई होती है और फैंस की डिमांड पर सीजन को आगे बढ़ाना ही पड़ता है.

बदल सकती है फिनाले की डेट

हम बात कर रहे हैं बिग बॉस तेलुगू के सीजन 8 की. बिग बॉस तेलुगू का ये सीजन पहले 15 दिसंबर को ही खत्म होने वाला था. लेकिन अब खबरे हैं कि बिग बॉस अपने तेलुगू वर्जन की डेट को एक्सटेंड कर सकते हैं. जिसके बाद अब फिनाले 15 दिसंबर को न होकर किसी और तारीख को हो सकता है. बिग बॉस के इस सीजन को वाइंड अप करने की नई तारीख 22 दिसंबर हो सकती है. अगर अटकलें सही साबित हुईं तो बिग बॉस तेलुगू के फैन्स 22 दिसंबर को इसका फिनाले एपिसोड देख सकेंगे.

नौ कंटेस्टेंट बचे, किसे मिलेगा टिकट टू फिनाले

बिग बॉस तेलुगू सीजन आठ जैसे जैसे फिनाले के नजदीक पहुंच रहा है घर का माहौल पहले से भी ज्यादा दिलचस्प हो रहा है. घर में अब नौ ही कंटेस्टेंट शेष बचे हैं. जिसमें निखिल, प्रेरणा, पृथ्वीराज, विष्णुप्रिया, नबील अफरीदी, टेस्टी तेजा, रोहिणई, गौतम और अविनाश शामिल हैं. इनमें से एक कंटेंस्ट को टिकट टू फिनाले भी मिल सकता है. ये कंटेस्टेंट हैं अविनाश. अगर वो वीकेंड एलिमिनेशन से बच जाते हैं तो फिर इस टिकट को जीत कर सीधे फाइनल तक जा सकते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight