Bigg Boss Telugu 7: थीम से लेकर कंटेस्टेंट तक यहां है शो की फुल डिटेल

बिग बॉस तेलुगू के सातवें सीजन का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था अब फाइनली आज यानी कि 3 सितंबर को इस शो का प्रीमियर होने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
3 सितंबर से शुरू होगा बिग बॉस तेलुगू का सातवां सीजन
नई दिल्ली:

बिग बॉस तेलुगू सीजन 7 के सातवें सीजन का आज यानी कि 3 सितंबर को प्रीमियर होने वाला है. इस शो के होस्ट नागार्जुन अक्किनेनी हैं और हिंदी वर्जन की तरह तेलुगू वर्जन की भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. पब्लिक काफी समय से इस शो के सातवें सीजन के इंतजार में थी और फाइनली ये इंतजार खत्म होने वाला है. बिग बॉस तेलुगू का यह सीजन पिछले सीजन से बिल्कुल अलग होने की उम्मीद है क्योंकि घर दो हिस्सों में बंटेगा. शो के बारे में और भी कई दिलचस्प अपडेट हैं जो फैन्स जानने के लिए एक्साइटेड होंगे. इसमें कंटेस्टेंट के नाम भी शामिल हैं.

महेश अचंत, अमरदीप चौधरी, फरजाना, शकीला, जबरदस्त महेश, किरण राठौड़, आता संदीप, शोभा शेट्टी, विष्णु प्रिया, गौतम कृष्णा, भोले शावली, प्रत्यशा और दामिनी भाटला के इस साल के बिग बॉस का हिस्सा बनने की खबर है. कहा जा रहा है कि इनमें से कोई भी नाम इस साल बिग बॉस में शामिल हो भी सकता है और नहीं भी और कुछ नाम हमारे लिए सरप्राइज भी हो सकते हैं.

बिग बॉस तेलुगू सीजन 7 के बारे में ये डिटेल सामने आई हैं

दो अलग-अलग घरों के साथ इस साल का बिग बॉस बेशक दिलचस्प होने वाला है. कंटेस्टेंट्स को भी दो घरों में बांटा जाना तय है और पूरे सीजन के दौरान दोनों घरों के बीच कंटेस्टेंट की अदला-बदली की जाएगी. बिग बॉस का यह सीजन पिछले सीजन की तुलना में बहुत अलग होने की उम्मीद है.

Advertisement

बिग बॉस तेलुगू सीजन 7 रात 9:30 बजे टेलीकास्ट होने वाला है. शनिवार और रविवार को यह शो रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा. कुछ समय पहले रिलीज किए गए अट्रैक्टिव प्रोमो के बाद इस साल के बिग बॉस के लिए फैन्स की उम्मीदें ज्यादा हैं. प्रोमो से पता चला कि सीजन 7 की थीम उल्टा-पुल्टा होगी. इसलिए इस बार कुछ भी पहले से मानकर नहीं रखा जा सकता. भले ही पिछले बिग बॉस सीजन की तरह ही शो के होस्ट के तौर पर नागार्जुन अक्किनेनी हैं. 

Advertisement

ऐसी अफवाह है कि तेलुगू फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के कई उल्लेखनीय नाम इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई देंगे. बिग बॉस तेलुगू सीजन 7 में कुछ बेहद पॉपुलर नाम शामिल हैं. इनकी वजह से शो को लेकर चर्चा दस गुना बढ़ गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की