Bigg Boss OTT: कंटेस्टेंट ने किया बिग बॉस का कूकर ब्लास्ट, घर में मचा हंगामा...Photo वायरल

बिग बॉस ओटीटी के घर में कंटेस्टेंट ने बिग बॉस का कूकर ब्लास्ट कर दिया है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिग बॉस ओटीटी के घर की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी दर्शकों के मनोरंजन के लिए शुरू हो चूका है. बिग बॉस ओटीटी को 24 घंटे वूट सिलेक्ट पर लाइव देखा जा सकता है. शो को शुरू हालही में शुरू हुआ है और बिग बॉस के घर में शुरू होते ही हंगामे होने लगे हैं. शो अभी से धमाल मचने लगा है. दो दिन में ही कंटेस्टेंट के बीच झगड़े होने शुरू हो गए हैं. हालही में शो से टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित का एक मजेदार वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो अर्शी खान की एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. वहीं बिग बॉस के घर से एक फोटो वायरल हुई है. जिसमें कूकर ब्लास्ट हुआ दिखाई दे रहा है.

बिग बॉस का कूकर हुआ ब्लास्ट

इंस्टाग्राम पर बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के घर की एक मजेदार फोटो शेयर की गई है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि, गैस पर कुकर चढ़ा हुआ है और उसकी और किसी का भी ध्यान नहीं है. फोटो में सभी आस पास नजर आ रहे हैं लेकिन कूकर की तरफ कोई देख नहीं रहा है और थोड़ी देर बाद वो ब्लास्ट हो जाता है. इस फोटो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा हुआ है. जिसमें लिखा है 'टाइम आ गया है बिग बॉस के घर में एक मास्टर शेफ आने का.. कंटेस्टेंट का कूकर की और शयन नहीं है कि उसे सीटी की आवश्यकता है.. और थोड़ी देर बाद बिग बॉस का कूकर ब्लास्ट कर दिया इन्होंने अब बिग बॉस की बारी'. बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का ये फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इस फोटो पर फैन्स भी अपनी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ने लिखा है 'ये तो परंपरा है बिग बॉस के घर की'. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
US में आ सकता है ऐसा Law जिससे छात्र पढ़ाई के बाद नहीं हासिल कर पाएंगे नौकरी का Work Experience