Bigg Boss OTT 3: आखिर बिग बॉस ओटीटी 3 को लगी किसकी नजर, इन पांच कारणों से फीकी पड़ी सलमान खान की विरासत

बड़े-बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और छोट छोटे कलाकारों के साथ एक कोशिश की गई. वो कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है. हम बात कर रहे हैं बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की. जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को ठूंस-ठूंस कर भरा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bigg Boss OTT 3: आखिर बिग बॉस ओटीटी 3 को लगी किसकी नजर
नई दिल्ली:

बड़े-बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और छोट छोटे कलाकारों के साथ एक कोशिश की गई. वो कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है. हम बात कर रहे हैं बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की. जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को ठूंस-ठूंस कर भरा गया है. शो को लेकर कई तरह के क्लेम किए जा रहे है. इसके दर्शकों की संख्या को लेकर भी कई नए रिकॉर्ड कायम करने के दावे हो रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को देखकर वाकई मजा आ रहा है? तो हमारा जवाब है, नहीं. आइए जानते हैं वो 5 वजहें जिन्होंने बिग बॉस ओटीटी का किया मजा किरकिरा...

1. शो में नहीं सलमान खान 
वीकेंड का वार की टीआरपी जबरदस्त जाया करती थी. सलमान खान जिस तरह से दो एपिसोड्स को हैंडल किया करते थे वो कमाल था. अनिल कपूर पूरी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन वो सलमान खान वाला स्वैग नहीं है. जिस तरह से सलमान खान पूरा माहौल बनाते थे और उनकी फैन फॉलोइंग थी, वो बात इस बार मिसिंग नजर आ रही है. 

2. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भीड़
बिग बॉस में इस बार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भीड़ लग गई. मेकर्स को लगा कि इनके फॉलोअर्स से उन्हें फायदा होगा. बेशक ऐसा होता भी नजर आ रहा है लेकिन शो के कोर ऑडियंस इससे दूर होते नजर आए. पूरी तरह से शो उन्हीं के ईर्द-गिर्द सिमटकर रह गया. साई केतन राव जैसे कंटेस्टेंट चाह कर भी आगे नहीं आ सके.

Advertisement

3. बड़े टीवी सितारों की गैर मौजूदगी
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में टीवी या सिनेमा का कोई भी बड़ा सितारा नहीं है जिसके साथ दर्शक किसी तरह का कनेक्शन बना सकें. जैसे पहले सीजन्स में शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, नेहा भसीन, अक्षरा सिंह, उर्फी जावेद और रिद्धिमा पंडित नजर आए थे. जबकि दूसरे सीजन में पूजा भट्ट, सायरस भरूचा, अविनाश सचदेव, आकांक्षा पुरी और जिया शंकर जैसे नाम थे. लेकिन इस बार सब सूना है. 

Advertisement

4. कमजोर टास्क
बिग बॉस में टास्क के बाद पूरे घर के समीकरण बदल जाते हैं. लेकिन समय के साथ बिग बॉस हाउस के टास्क काफी कमजोर हुए हैं और उनका महत्व घर में घटता नजर आया है. अगर बिग बॉस के कुछ पुराने सीजन्स पर नजर डालें तो उन्हें देखा जा सकता है कि एक टास्क पूरे घर में तूफान ला देता था और यह टास्क दर्शकों को बांधने वाले होते थे. लेकिन अब सब कुछ काफी रिपीट नजर आती है. 

Advertisement

5. कुछ भी करने की छूट
बिग बॉस हाउस को लेकर ऐसा माहौल बनता जा रहा है कि यहां कुछ भी किया जा सकता है. इसकी मिसाल अरमान मलिक का विशाल पांडेय पर हाथ छोड़ना है. इस तरह बिग बॉस हाउस में मारपीट करने पर अब निकाला नहीं जाता है. इस तरह के परसेप्शन इस शो को लेकर बन रहे हैं.

Advertisement

Bad Newz Review: बैड न्यूज है Tripti Dimri, Vicky Kaushal और Ammy Virk की Film

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला गिरफ्तार | 'Kejriwal की कार ने 3 कार्यकर्ताओं को रौंदा' |Top 25 News