Bigg Boss Ott 2: टिकट टू फिनाले वीक में पहुंचे ये 4 कंटेस्टेंट्स, बाकि के 4 पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

बिग बॉस ओटीटी 2 में अपने आखिरी दौर में चल रहा है. जल्द शो को अपना विजेता मिलने वाला है. इसको ध्यान में रखते हुए इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 का नॉमिनेशन पूरा हो गया है. इस बार का नॉमिनेशन इसलिए शो के सभी कंटेस्टेट्स के लिए खास रहा है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
टिकट टू फिनाले वीक में पहुंचे ये 4 कंटेस्टेंट्स
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 में अपने आखिरी दौर में चल रहा है. जल्द शो को अपना विजेता मिलने वाला है. इसको ध्यान में रखते हुए इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 का नॉमिनेशन पूरा हो गया है. इस बार का नॉमिनेशन इसलिए शो के सभी कंटेस्टेट्स के लिए खास रहा है क्योंकि जो इस हफ्ते नॉमिनेशन नहीं हुए वह सीधे फिनाले वीक में पहुंच गए हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 में अब कुल 8 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. जिसमें से 4 फिनाले वीके में पहुंच गए हैं तो चार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. 

सोमवार को बिग बॉस ओटीटी में नॉमिनेशन प्रक्रिया एक बजर दबाने के साथ शुरू हुई थी. सभी कंटेस्टेंट्स एक-एक जोड़े में नॉमिनेशन रूम में जाते हैं और दो कंस्टेंट्स में से किसी एक को इस हफ्ते बेघर करने के लिए नॉमिनेट करते हैं. जिसके बाद जिया, जैड, अविनाश और मनीषा इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. वहीं पूजा भट्ट, बेबिका ध्रुव, अभिषेक मल्हार और एल्विश यादव टिकट टू फिनाले वीक में पहुंच गए हैं. हालांकि नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान जिया और जैड के बीच नोंक-झोंक देखने को मिली. इन दोनों के बीच अभिषेक और अविनाश को लेकर झगड़ा हुआ था. 

बात करें एलिमिनेशन की तो इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 के घर से आशिका भाटिया बेघर हो गई हैं. उन्होंने सलमान खान के शो में दो हफ्ते पहले बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी. वह अपने खेल और रणनीति के लिए चलते चर्चा में भी रही थीं. लेकिन कम वोट के चलते वह अब शो से बाहर हो गई हैं. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस ओटीटी 2 के कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास भी लगाई थी. 
 

Advertisement

तारा सुतारिया, भूमि, शिल्पा और वाणी कपूर को मुंबई में किया गया स्पॉट

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब