1 year ago
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का फिनाले शुरू हो चुका है. फिनाले में सलमान खान होस्ट हैं और फिनाले में टक्कर पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हन उर्फ फुकरा इंसान, एल्विश यादव, बेबिका ध्रुवे और मनीषा रानी में हैं. सलमान खान मंच पर आ गए हैं. इसके साथ ही टॉप फाइनलिस्ट के माता-पिता भी मंच पर आए हैं. यही नहीं, सलमान खान ने बताया है कि शो सुपरहिट रहा है और उन्होंने कहा है कि अगला सीजन कौन करेगा, इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते. पूजा भट्ट के बाद अब बेबिका ध्रुवे भी बिग बॉस ओटीटी से बाहर हो गई हैं. मनीषा भी शो से बाहर हो गई हैं. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को एल्विश यादव ने जीत लिया है.

Aug 14, 2023 23:21 (IST)
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को एल्विश यादव ने जीत लिया है.
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को एल्विश यादव ने जीत लिया है.
Aug 14, 2023 22:46 (IST)
मनीषा रानी भी बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर हुईं
पूजा भट्ट और बेबिका ध्रुव के घर से बाहर होने के बाद मनीषा रानी भी बिग बॉस से बाहर हो चुकी हैं. अब अभिषेक और एल्विश टॉप टू बचे हैं. 
Aug 14, 2023 22:12 (IST)
बेबिका ध्रुवे भी बिग बॉस से हुईं आउट
पूजा भट्ट के बिग बॉस से आउट होने के बाद, बेबिका ध्रुवे भी आउट हो गई हैं. 
Aug 14, 2023 21:47 (IST)
पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 से हुईं बाहर
पूजा भट्ट बिग बॉस ओटीटी 2 से हुईं बाहर. इस तरह अब टॉप 4 रह गए हैं. इनमें मनीषा, अभिषेक, एल्विश और बेबिका बचे हैं.
Aug 14, 2023 21:33 (IST)
सलमान खान ने बिग बॉस को बताया मैच मेकर
सलमान खान ने बेबिका और जिया को लेकर चुटकी ली. अभिषेक मल्हन को लेकर उन्होंने मजाक किया.
Aug 14, 2023 21:11 (IST)
बादशाह ने करवाया सबसे इंट्रोड्यूस
मशहूर रैपर बादशाह ने पांचों फाइनलिस्ट पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हन, मनीषा रानी, बेबिका ध्रुवे और एल्विश यादव को रू-ब-रू कराया.
Advertisement
Aug 14, 2023 21:08 (IST)
सलमान खान का ऐलान, शो रहा सुपरहिट
सलमान खान ने बताया है कि शो सुपरहिट रहा है और उन्होंने कहा है कि अगला सीजन कौन करेगा, इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते.
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला