Bigg Boss 16: सलमान खान ने वीकेंड का वार में कटरीना कैफ के साथ मचाया धमाल, 'टिप-टिप बरसा पानी' गाने पर किया शानदार डांस

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कटरीना कैफ सुपरस्टार सलमान खान की काफी अच्छी दोस्ती रही हैं. उन दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. पर्दे पर कटरीना कैफ और सलमान खान अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सलमान खान ने वीकेंड का वार में कटरीना कैफ के साथ मचाया धमाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कटरीना कैफ सुपरस्टार सलमान खान की काफी अच्छी दोस्ती रही हैं. उन दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. पर्दे पर कटरीना कैफ और सलमान खान अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं. यह जोड़ी जल्द फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली है. लेकिन फिल्म से पहले कटरीना कैफ और सलमान खान बिग बॉस 16 के सेट पर नजर आए हैं. जिसे देखने के बाद दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. कटरीना कैफ ने इन दिनों फिल्मों फोन भूत को लेकर सुर्खियों में हैं. 

वह इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं. वह फोन भूत का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस 16 के सेट पर पहुंचीं. बिग बॉस 16 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें कटरीना कैफ और सलमान खान की शानदार बॉन्डिंग नजर आ रही है. वीडियो में सलमान खान, कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी के टिप-टिप बरसा पानी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री भी उनका साथ दे रही हैं. वीडियो में सलमान खान ब्लैक कलर की प्रिंटेड शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं. 

वहीं कटरीना कैफ येलो कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ और सलमान खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों कलाकारों के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सलमान खान डेंगू से पीड़ित हो गए थे, जिसके चलते वह कुछ वक्त के लिए बिग बॉस 16 के वीकेंड का वार होस्ट नहीं कर पाए थे. 

पूजा बत्रा ने पति नवाब शाह और दोस्तों के साथ मनाया बर्थ-डे

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Neemuch में नशा तस्करी पर कार्रवाई करना गई पुलिस टीम को बनाया बंधक