बिग बॉस खुद कर रहे 17वें सीजन का सत्यानाश, ना खेल रहे और ना ही खेलने दे रहे

बिग बॉस के कई सीजन कमजोर कंटेस्टेंट्स और मेकिंग के चलते आलोचना का शिकार हो चुके हैं, लेकिन लग रहा है कि इस बार बिग बॉस 17 का सत्यानाश खुद बिग बॉस कर रहे हैं. इस बार बिग बॉस न खुद खेल रहे हैं न कंटेस्टेंट्स को खेलने दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिग बॉस खुद कर रहे 17वें सीजन का सत्यानाश
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 शुरू हो चुका है. इस शो में कई कंटेस्टेंट्स ने अपने खेल से शानदार माहौल बनाया हुआ है. जबकि बहुत से कंटेस्टेंट्स ऐसे भी हैं जो सलमान खान के साथ-साथ बिग बॉस की नजरों में आ चुके हैं. हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस काफी अलग है. बिग बॉस के कई सीजन कमजोर कंटेस्टेंट्स और मेकिंग के चलते आलोचना का शिकार हो चुके हैं, लेकिन लग रहा है कि इस बार बिग बॉस 17 का सत्यानाश खुद बिग बॉस कर रहे हैं. इस बार बिग बॉस न खुद खेल रहे हैं न कंटेस्टेंट्स को खेलने दे रहे हैं. 

दरअसल अब तक बिग बॉस के जितने भी सीजन हुए हैं. उनमें बिग बॉस उस वक्त पर रिएक्शन देते थे, जब बात ज्यादा बड़ी होती थी या फिर जरूरी घटना पर. लेकिन बिग बॉस 17 में बिग बॉस उतने की शामिल हैं, जितने बाकी कंटेस्टेंट्स. जिसके कारण शो में जो आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं, वह पूरी तरह से फीके हो जा रहे हैं. फिर चाहे विक्की जैन का शो में मजाक करना हो या फिर मन्नारा के साथ फ्लर्ट करना. इससे साफ जाहिर होता है कि बिग बॉस 17 के मेकर्स के पास कोई खास मसाला नहीं है. इस मसाले की कमी खुद बिग बॉस पूरी कर रहे हैं. 

ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों में बिग बॉस 17 की चमक फीकी पड़ जाए. बात करें बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की तो शो में अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, जिग्ना वोरा, नावेद सोल, रिंकू धवन, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, सोनिया बंसल, अरुण माशेट्टी और सना रईस खान हैं. यह सभी कंटेस्टेंट्स अपने खेल से हर दिन सुर्खियां बटोर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?