Bigg Boss 16: शालीन भनोट कभी अपनी एक्स वाइफ पर छिड़कते थे जान, फिर हुआ कुछ ऐसा कि अलग हो गए दोनों के रास्ते

इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं शालीन और उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर की लव स्टोरी के बारे में. जानिए बिग बॉस के इस मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट की शादी कैसे हुई और फिर क्यों टूट गया रिश्ता.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
शालीन भनोट कभी अपनी एक्स वाइफ पर छिड़कते थे जान
नई दिल्ली:

टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो 'बिग बॉस' का सीजन 16 इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स भी अपने खेल को मजबूत करने में जी-जान से जुटे हुए हैं. लेकिन इन सभी कंटेस्टेंट्स में शालीन भनोट की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. शालीन अपने गेम से कम अपने लव ट्रैक की वजह से ज्यादा सुर्खियों में हैं. शालीन पर जिस तरह बिग बॉस हाउस की लड़कियां फिदा हो रही हैं ऐसे में आपका उनकी रियल लाइफ लव स्टोरी के बारे में जानना तो बनता है. इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं शालीन और उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर की लव स्टोरी के बारे में. जानिए बिग बॉस के इस मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट की शादी कैसे हुई और फिर क्यों टूट गया रिश्ता. 

 ऐसे शुरू हुई शालीन भनोट की लव स्टोरी

 बिग बॉस के घर पर प्यार की हवा चल रही है और इस हवा में शालीन भनोट बहते हुए नजर आ रहे हैं. जिस तरह उनका लव ट्रैक बज क्रिएट कर रहा है उसे देखते हुए फैंस में उनकी रियल लाइफ लव स्टोरी के बारे में जानने का एक्साइटमेंट बढ़ गया है. तो आपको बता दें कि शालीन और दलजीत कौर की पहली मुलाकात टीवी शो 'कुलवधू ' के सेट पर हुई थी. जब दोनों एक दूसरे से मिले तो उन्हें एक दूसरे का नेचर बहुत पसंद आया और वह बहुत जल्द एक दूसरे से घुलमिल गए. दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता जल्द ही प्यार में बदल गया. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली. शालीन ने दलजीत को शादी के लिए प्रपोज किया था और यहां से दोनों की प्यार की गाड़ी निकल पड़ी. 

 इस लव स्टोरी का आखिर क्यों हुआ 'द एंड'

  दलजीत और शालीन की शादी बहुत ही धूमधाम से हुई थी. फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में दोनों ने 2009 में शादी की. शादी के कुछ वक्त बाद से ही परेशानियां बढ़ना शुरू हो गई. इस बीच शादी के 3 साल बाद दलजीत ने एक बेटे को जन्म दिया. खबरों की मानें तो बच्चे के जन्म के बाद शालीन और दलजीत के बीच दूरियां मिटने की बजाय बढ़ने लगीं. दोनों का रिश्ता सुधरने की बजाय और भी बिगड़ता चला गया. इस बीच दलजीत ने शालीन और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया. बात इतनी बिगड़ चुकी थी कि अब दोनों का एक साथ रहना मुश्किल हो गया था. आखिरकार दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया. दलजीत ने अपनी शादी को बचाने की तमाम कोशिशें की लेकिन बात बिगड़ती चली गई. दलजीत और शालीन की शादी के 6 साल बाद साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया.

 नच बलिए का विनर बना था कपल 

शालीन भनोट और दलजीत कौर ने तलाक से पहले 'नच बलिए 4' में पार्टिसिपेट किया और शो के विनर भी बने. दोनों के तलाक को अब काफी समय बीत चुका है और दोनों ने अपनी लाइफ में मूव ऑन कर लिया है. दलजीत एक सिंगल मदर हैं और वो अपने बेटे की परवरिश अकेले कर रही हैं. आपको बता दें कि शालीन से पहले बिग बॉस 13 में दलजीत कौर भी बिग बॉस के घर आ चुकी हैं. हालांकि वो शो से जल्द आउट हो गई थीं. अब ऑडियंस की निगाहें शालीन भनोट के गेम और उनके लव एंगल पर टिकी हुई हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि शालीन अपने फैंस को अपने खेल से अट्रैक्ट कर पाते हैं या नहीं. 

पूजा बत्रा ने पति नवाब शाह और दोस्तों के साथ मनाया बर्थ-डे

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं ये 7 मांगें