कई दिनों से ये खबरे आ रही हैं कि बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी अब कलर्स चैनल पर नहीं आएगा. इसकी वजह दोनों शोज के प्रड्यूसर एंडेमॉल और कलर्स चैनल के बीच चल रही अनबन बताई जा रही है. जिसके बाद से दोनों शोज के फैन्स इस बात को लेकर परेशान हैं कि क्या इस साल ये दोनों शोज का सीजन आएगा ही नहीं. और, अगर आया तो किस चैनल पर आएगा. अब इसको लेकर तस्वीर साफ होती दिख रही है. खबर है कि मेकर्स ने शो को किसी और चैनल पर टेलीकास्ट करने को लेकर बातचीत शुरू कर दी है.
इस चैनल पर मूव करने की तैयारी
आपको बता दें कि बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी दोनों ही काफी बड़े टीवी रियलिटी शो हैं. जिनका इंतजार दर्शक हर साल करते हैं. इस बार ये दोनों शो कलर्स पर शायद ही नजर आएं. क्रिएटिव डिफरेंसेस के बाद अब एंडमोल किसी और चैनल पर शो के टेलीकास्ट पर विचार कर रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सिलसिले में सोनी टीवी से चर्चा का दौर जारी है. बता दें कि बिग बॉस का शो सलमान खान होस्ट करते हैं. जबकि खतरों के खिलाड़ी को लंबे समय से फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट करते आ रहे हैं. अगर दोनों शोज के प्रोडक्शन हाउस की बात जम जाती है तो ये रियलिटी शोज कलर्स की बजाए सोनी टीवी पर दिख सकते हैं.
इसी चैनल पर था पहला सीजन
अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर बिग बॉस की वापसी सोनी टीवी पर हो जाएगी. याद दिला दें कि जब बिग बॉस शुरू हुआ था, तब इसका पहला सीजन सोनी टीवी पर ही टेलीकास्ट हुआ था. ये साल 2006 की बात है. लेकिन इसके बाद अगले सीजन से ही बिग बॉस का टेलीकास्ट कलर्स चैनल पर होने लगा था. अगर दोनों शोज दूसरे चैनल पर आते हैं तो इनके डिजिटल राइट्स भी संभवतः बदल जाएं.