Bigg Boss 19 के नए सीजन को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस बार राशन को लेकर कुछ अलग होगा कलेश

पहले कहा जा रहा था कि ये शो 30 जून को शुरू होने जा रहा है लेकिन फिलहाल अगर देखें तो इसे लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. मतलब कि आने तो वाला है लेकिन जरा देर लगेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss-19 को लेकर मेकर्स ने कसी कमर
Social Media
नई दिल्ली:

बिग बॉस दर्शकों का बेहद पसंदीदा रियलिटी शो है, इस शो ने दर्शकों के दिलों दिमाग पर कब्जा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और ओटीटी पर भी इसका वर्जन आया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. अब तक शो के 18 हिट सीजन आ चुके हैं और मेकर्स अब 19वें सीजन की तैयारी में लगे हुए हैं. दर्शक बड़ी बेसब्री से 19वें सीजन के इंतजार में हैं लेकिन इसमें अभी थोड़ा वक्त है. बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन टीम और चैनल के बीच कुछ दिक्कतें आ गई थीं जिसकी वजह से बिग बॉस-19 और खतरों के खिलाड़ी-15 का फ्यूचर भी अभी तय नहीं हो पाया.

कुछ रिर्पोट्स में यह भी कहा गया की शायद इस साल ये शो बंद हो सकते हैं या फिर किसी और चैनल पर शिफ्ट हो सकते हैं. पहले कहा जा रहा था कि ये शो सबसे लंबा चलने वाला सीजन होगा और 30 जून से शुरू होने वाला है. हालांकि अब जून खत्म होने को है और अभी तक इसे लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. ना ही कोई प्रोमो रिलीज हुआ ना कोई प्रमोशन हुआ.

बहुत सारे नए मसाले लेकर आएगा बिग बॉस-19

टेली चक्कर की रिर्पोट के अनुसार इस साल सीक्रेट रूम वापस आ रहा है. यह कॉन्सेप्ट दर्शकों को काफी पसंद आता है. इसमें कंटेस्टेंट सीक्रेट रूम में रह कर घर के बाकी सदस्यों पर नजर रख सकते हैं. यह कॉन्सेप्ट सीजन 13 में भी था जो दर्शकों  को काफी मजेदार लगा था. मेकर्स दर्शकों के रिएक्शन सुन कर इस कॉनसेप्ट को वापस लेकर आने की सोच रहे हैं. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि इस बार राशन कमाने के लिए फिजिकल टास्क होंगे और इन पर ध्यान दिया जाएगा. शो मेकर्स ने नए सीजन के लिए सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स से बातचीत शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि इस बार डेजी शाह, तनुश्री दत्ता, फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, खुशी दुबे, विक्रम सिंह चौहान, राम कपूर, शशांक व्यास शामिल हो सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozer Action: यूपी में अपराध तो यमराज से मुलाकात! | Bareilly Violence | CM Yogi